945 की जांच में नहीं मिले पाजिटिव : डीएम

जमुई। संक्रमण काल के बीच जिले वासियों के लिए अच्छी खबर है। अब संक्रमण का आंकड़ा शून्य पर सिमटने लगा है। यह शुभ समाचार भले 26 जून को 945 लोगों की जांच के बाद मिला है, लेकिन जिला प्रशासन सतर्कता और सावधानी जारी रखने की अपील कर रहा है। यह जानकारी रविवार को जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से मुख्य सचिव को दे रहे थे।

मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण संक्रमण प्रसार एवं रोकथाम की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने टीकाकरण की गति तेज करने के साथ-साथ सतर्कता और सावधानी में किसी भी प्रकार की ढील या लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार को जिले के 945 लोगों की जांच में एक भी पाजिटिव केस सामने नहीं आया। उन्होंने यह भी बताया कि जिले वासियों में अब कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय संबंधित सतर्कता और जागरूकता पैदा हो गई है। लिहाजा दिन प्रतिदिन टीका लेने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत भछियार मोहल्ले के पठान टोली में 60 लोगों ने टीका लिया। अब किसी भी जाति, धर्म और संप्रदाय के व्यक्ति को कोरोना से बचाव का टीका लेने में संकोच नहीं है। जिलाधिकारी ने आगामी एक जुलाई के महा अभियान की तैयारी से भी मुख्य सचिव को अवगत कराते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों, टीका एक्सप्रेस एवं आरबीएसके की टीम के माध्यम से मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा। जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला पदाधिकारी ने जिले वासियों से भी वैक्सीनेशन के महाअभियान के दिन आगे आने की अपील करते हुए कहा है कि टीका लें और कोरोना मुक्त करने में एक दूसरे का सहयोग करें।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार