वैक्सीन की कमी से थमी टीकाकरण की रफ्तार

जमुई। जिले में वैक्सीन की कमी से टीके का उमंग फीका पड़ रहा है। जोशो-खरोश से शुरू किया गया टीकाकरण अभियान की रफ्तार थम रही है। बीते शनिवार से टीकाकरण की गति प्रभावित है।

बताया जाता है कि वैक्सीन की कमी के कारण प्रतिदिन का वांछित लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सका। दो दिन से सदर अस्पताल में संचालित टीका केंद्र को छोड़कर अन्य केंद्रों पर टीका नहीं दिया जा रहा है। सोमवार को इस टीका केंद्र पर भी टीका का स्टॉक खत्म होने की कगार पर पहुंच गया। अभी दो दिन तक ऐसे ही हालात रहने की संभावना जताई जा रही है। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि इस संदर्भ में मुख्यालय को अवगत कर दिया गया है। उम्मीद है कि 30 जून तक वैक्सीन जिले में उपलब्ध हो जाएगी। एक जुलाई को मेगा अभियान में इसकी भरपाई का प्रयास किया जाएगा। इधर जानकारों की माने तो अभियान के दौरान टीकाकरण को लेकर अच्छा माहौल बन रहा था। जो पहले टीका नहीं लेना चाह रहे थे वो भी टीके लेने के कतार में आगे खड़े हो रहे थे। केंद्रों पर युवाओं की भीड़ लग रही थी। वैक्सीन की कमी से अभियान का लय बिगड़ता है। यहां बता दें कि छह माह के अंदर जिले में लगभग 10 लाख की आबादी को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस हिसाब से हर दिन छह हजार के लगभग लोगों को टीका लगाया जाना चाहिए। अब टीकाकरण पुन: प्रारंभ होने के बाद लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचानी पड़ेगी। बताया जाता है कि अब तक जिले में दो लाख 42 हजार 688 लोगों को टीका दिया गया है। इसमें दो लाख आठ हजार 889 को प्रथम डोज व 33799 को दूसरा डोज का टीका दिया गया है।
वैक्सीन की कमी से थमी टीकाकरण की रफ्तार यह भी पढ़ें
--------
26 जून तक टीकाकरण की स्थिति प्रखंडवार
केंद्र------------संख्या
अलीगंज-----18458
बरहट-------15074
चकाई-------20367
गिदौर-------15611
सदर--------37365
शहरी------6544
झाझा------30749
खैरा-------31742
लक्ष्मीपुर-----16603
सिकंदरा-----25186
सोनो--------23989
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार