पटना व गया में नहीं मिली दुष्कर्म की कोशिश का केस करने वाली पीड़िता, खाली हाथ लौटी पुलिस

दरभंगा। शहर के बेंता में गर्भपात कराने आई एक महिला के साथ कथित दुष्कर्म की कोशिश में पीड़िता के पता का सत्यापन करने गई महिला थाने की पुलिस पटना और गया जिले से खाली हाथ लौट गई है। सूत्रों अनुसार न तो पीड़िता मिली और न ही दर्ज कराए गए पता पर उसका ठिकाना मिला। पुलिस का कहना है कि दर्ज पता में जो गांव और मोहल्ला अंकित है वह मिला है। लेकिन, पीड़िता सामने नहीं आई। ऐसी स्थिति में टीम फिर से पीड़िता को खोजने व बताए गए पता का सत्यापन करने के लिए पटना और गया जिले के लिए रवाना होगी। अगर पीड़िता मिलती है तो पुलिस स्थायी व वर्तमान पता से संबंधित ठोस साक्ष्य जुटाने काम करेगी। सूत्रों अनुसार पुलिस पीड़िता के पति का नाम व पता भी सत्यापन करेगी। वरीय पुलिस पदाधिकारी के पास पीड़िता के पति का बयान भी दर्ज कराया जाएगा। ताकि, यह स्पष्ट हो सके पीड़िता का नाम व पता सही है अथवा नहीं। बता दें कि प्राथमिकी में पीड़िता ने अपना पता गया जिले के देलहा थानाक्षेत्र बताया है। जबकि, उसके आधार में पटना के जेपीओ इलाका पता अंकित है। वहीं मां और भाई ने अपने बयान में पटना के बेउर थाना का पता अंकित कराया है। ऐसी स्थिति में पुलिस पीड़िता का असली पता जुटाने में जुटी है। फिलहाल पीड़िता का आधार भी इनवैलिड बताया जा रहा है। यही कारण है कि आरोपित के पिता ने वरीय अधिकारियों से पीड़िता के फर्जी होने की शिकायत की है। साथ ही आरोपित पुत्र को छुड़ाने के नाम पर उनसे की गई एक लाख रुपये ठगी के कई साक्ष्य भी उपलब्ध कराया है। इस मामले में कई नंबरों का सीडीआर भी निकाला गया है। कुछ नंबरों को पुलिस खंगालने में जुटी है। यह सब साफ होने के बाद कई लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है, यह तय माना जा रहा है।

मिथिलांचल में आतंक व आतंकियों की जड़ें तलाश रही एनआइए यह भी पढ़ें
---------
दुष्कर्म की कोशिश में आरोपित के स्वजन से एक लाख की हुई ठगी : दुष्कर्म की कोशिश मामले में आरोपित के स्वजनों से समझौता के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी हुई है। हालांकि, समझौता के नाम पर दलालों ने दो लाख रुपये का डिमांड किया था। गुगल एप से जिस दलाल के अकाउंट में रुपये की राशि ट्रांसफर की गई उस खाते नंबर को भी पुलिस खंगाल रही है। पीड़िता के अनवैलिड आधार शक को बढ़ा दिया है। पीड़िता, उसकी मां और उसके भाई तीनों के बयान में पीड़िता पिता के नाम अलग-अलग होने के पीछे क्या कारण है इसे भी पुलिस चेक कर रही है। पीड़िता ने जिसे मां बताया क्या वह बहड़ी थानाक्षेत्र की निवासी है, इस संबंध में भी ठोस साक्ष्य पुलिस जुटाने में जुटी है। बता दें कि 30 मई 2021 को गया जिले से बेंता में गर्भपात कराने आई एक महिला ने बहेड़ी थानाक्षेत्र के सिरूआ निवासी व कंपाउंडर आशीष सिंह पर दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया। महिला थाना की पुलिस ने क्लीनिक से आशीष को गिरफ्तार किया ।
--------
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार