पंचायत चुनाव के लिए जिले में नागालैंड से आएंगी ईवीएम

पूर्णिया। जिले में इस बार नागालैंड के ईवीएम से चुनाव कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग से मिले निर्देश बाद ईवीएम मंगाने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। विदित हो कि इस बार एम-2 ईवीएम से पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध प्रसाद यादव के अनुसार पंचायत चुनाव के लिए जिले में 6618 बीयू और 6926 सीयू की आवश्यकता है जिसमें 3839 बैलेट यूनिट और 3528 कंट्रोलिग यूनिट नागालैंड के 11 जिलों से मंगाने की व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल 2383 बीयू जिले में उपलब्ध है तथा शेष ईवीएम बिहार के अन्य जिले से मंगवाया जाएगा।


एम-2 सिगल पोस्ट ईवीएम से होगा चुनाव पूर्व में निर्धारित पंचायत चुनाव
मल्टीपोस्ट ईवीएम से कराने का निर्णय लिया गया था लेकिन केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश बाद अब एम-2 सिगल पोस्ट ईवीएम से यहां पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। एक एम-2 ईवीएम से एक पद का चुनाव होगा। पंचायत चुनाव में एक साथ छह पदों पंचायत वार्ड सदस्य, पंच, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान होगा। इसलिए इस बार पंचायत चुनाव में हर बूथ पर छह पदों के चुनाव के लिए छह सेट ईवीएम लगाए जाएंगे।
दस चरणों में होगा चुनाव जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार जिले को अधिकतम दो चरणों के चुनाव के लिए ईवीएम उपलब्ध करवाया जा रहा है। आयोग के द्वारा 10 चरणों में चुनाव करवाने का निर्देश दिया गया है। पहले चरण का मतदान खत्म होने के दूसरे दिन मतगणना करवा कर ईवीएम को तीसरे चरण वाले स्थान पर भेजा जाएगा। उसी तरह दूसरे चरण का मतदान करवाने के बाद मतगणना करवा कर ईवीएम चुनाव को चौथे चरण के लिए होने वाले स्थान पर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह रोटेशन 10 चरणों तक चलेगा।
15 फीसद ईवीएम रखे जाएंगे रिजर्व जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि एक बैलेट यूनिट और एक कंट्रोलिग यूनिट मिला पर एक ईवीएम होता है। पहले दो चरणों के लिए जिले के 817 मतदान केंद्र के लिए ईवीएम की जरूरत होगी। उन्होंने बताया कि 15 प्रतिशत ईवीएम रिजर्व रखा जाएगा। वहीं चुनाव प्रशिक्षण के लिए 5 प्रतिशत और 15 प्रतिशत ईवीएम रिप्लेसमेंट के लिए रखा जाएगा। बताया कि पहले दो चरण के चुनाव के लिए जिले के लिए रिजर्व सहित 6618 सीयू और 6926 बीयू की जरूरत होगी। नागालैंड के जिन जिलों से आने हैं ईवीएम-
जिला - बीयू- सीयू
1.दीमापुर- 1007- 779
2.किफीरे - 181-180
3.कोहिमा- 360-350
4.लोंगेने- 185-180
5.मोकोचुंग- 330-320
6.मोन- 329- 320
7.फेक- 267-260
8.पुघोबोटो- 85-80
9.तुएनसांग- 298-290
10.वोखा- 290-280
11.जुन्हेबोटो- 309-299
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार