13 संबद्ध कालेजों के 970 शिक्षकों की सेवा सामंजन को मंजूरी

मधेपुरा। बीएन मंडल विश्वविद्यालय में संबद्ध कालेज के शिक्षकों की सेवा सामंजन की मांग पूरी हो गई है। बीएनएमयू के अधीन तीन जिले मधेपुरा, सहरसा व सुपौल जिले के 13 संबद्ध कालेज के शिक्षकों का सेवा नियमितिकरण हुआ है। विवि ने 13 कालेजों में कुल 970 शिक्षकों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। कुलपति डा. आरकेपी रमण की स्वीकृति के बाद कुलसचिव डा. कपिलदेव प्रसाद ने सेवा सामंजन की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में कुलसचिव ने कहा है कि बिहार सरकार के विशेष सचिव के पत्र के द्वारा 19 अप्रैल 2007 से पूर्व अस्थायी रूप से संबद्ध डिग्री कालेजों में नियुक्त सहायक प्राचार्य की सेवा नियमितिकरण संबंधी राज्य सरकार को अधिसूचना प्रेषित की गई थी। राज्य सरकार द्वारा प्रेषित अधिसूचना में चार बिदुओं पर आपत्ति-त्रुटि का निवारण के लिए विश्वविद्यालय द्वारा पूर्नसमीक्षा के लिए समिति का गठन किया गया। पुर्नसमीक्षा समिति द्वारा चार बिदुओं को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय वार और विषयवार शिक्षकों की समीक्षा की गई। पुर्नसमीक्षा समिति की अनुशंसा पर सिडिकेट की दो जनवरी 2021 को आयोजित बैठक में प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इसके बाद 12 जनवरी कोआयोजित सीनेट की बैठक में प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। उसी के अनुरूप शिक्षकों की संबंधित विषय में संबंधन की प्रभावी तिथि व पद स्वीकृति की प्रभावी तिथि व योगदान की तिथि जो बाद में हो के प्रभाव से सेवा स्थायी, नियमित की गई है। सेवा सामंजन की अधिसूचना जारी से शिक्षकों में खुशी व्याप्त है। कुलपति डा. आरकेपी रमण, प्रतिकुलपति डा. आभा सिंह, कुलसचिव डा. कपिलदेव प्रसाद ने संबंधित कालेज के प्रधानाचार्य को अधिसूचना का पत्र दिया। इनमें बीएनएमयू के अधीन मधेपुरा कालेज, यूवीक कालेज, सीएम साइंस कालेज, आरपी डिग्री कालेज, आदर्श कालेज, केबी वीमेंस कालेज, एसएकएनडी कालेज, बीएसएस कालेज, एलएन कालेज, पालवाई कालेज, केडी कालेज, डिग्री कालेज व एसएनएस महिला कालेज शामिल है।


विश्वविद्यालय द्वारा अणिसूचना जारी होने पर शिक्षक नेताओं ने खुशी जाहिर की है। संबद्ध कालेज शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अरविद कुमार यादव, डा. संजय कुमार परमार, डा. विनय कुमार झा, मु. समीउल्ला, डा.देवप्रकाश, अभय कुमार, अरुण कुमार व अन्य ने कुलपति, प्रतिकुलपति व कुलसचिव सहित संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार