लाइन बाजार में हैं तो बाइक पर रखिए नजर

पूर्णिया। अगर आप बाइक से लाइन बाजार गए हैं तो सतर्क रहिए.। अगर आप कहीं बाइक लगाते हैं तो पलक झपकते आपकी बाइक गायब हो सकती है। दरअसल कुछ ऐसी ही स्थिति अब लाइन बाजार में हो गई है। महज 15 दिनों के अंदर चोरों ने लाइन बाजार से चार बाइक गायब कर दी। इन चारों घटनाओं में किसी भी मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाई है।

सबसे पहले चित्रवाणी रोड निवासी पवन कुमार राय की बाइक अज्ञात चोरों ने गायब कर दी थी। आठ दिन पूर्व चोरों ने दो बाइक गायब कर दिया था। कसबा थाना क्षेत्र के मलहरिया गांव निवासी दीपक कुमार व अररिया जिला निवासी मिथिलेश कुमार की बाइक लाइन बाजार में ही अलग-अलग स्थलों से गायब हो गई थी। गत सोमवार को लाइन बाजार में एक मेडिकल स्टोर के सामने से चोरों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिकनी घाट निवासी मु. जहांगीर की बाइक गायब कर दी थी। यद्यपि गत तीन माह में बाइक चोरी की घटना में थोड़ी कमी आई थी। इसका मुख्य कारण कोरोना को लेकर लॉकडाउन रहना माना जाता है। इससे पूर्व जनवरी में 55 व फरवरी में 52 बाइक चोरी की घटनाएं जिले में दर्ज हुई थी। लाइन बाजार में आसानी से चोर वारदात को दे देता है अंजाम लाइन बाजार का इलाका चिकित्सा नगरी के रुप में जाना जाता है। यहां सदर अस्पताल सहित लगभग एक हजार से अधिक निजी क्लीनिक भी है। यहां कोसी व पूर्णिया प्रमंडल के विभिन्न जिलों के साथ नेपाल व पश्चिम बंगाल से भी काफी संख्या में मरीज का उपचार कराने लोग आते हैं। इस स्थिति के कारण यहां तकरीबन आपाधापी की स्थिति बनी रहती है। अक्सर लोग क्लीनिक व मेडिकल स्टोर के सामने लोग बाइक आदि लगाकर मरीज का उपचार कराने में व्यस्त हो जाते हैं और इसका लाभ चोर आसानी से उठा लेता है। पार्किंग की नहीं है व्यवस्था शहर के इस अहम क्षेत्र में भी पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में चाहकर भी सुरक्षित स्थान पर लोग अपने वाहन नहीं लगा पाते हैं। कभी-कभी जहां उन्हें अपने मरीज का उपचार कराना रहता है, उससे काफी दूर बाइक लगानी पड़ती है। इस स्थिति के कारण अक्सर चोरी की वारदात होती है।
पंचायत चुनाव के लिए जिले में नागालैंड से आएंगी ईवीएम यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार