UP News: कश्मीर में सिख बेटी के धर्मांतरण ने पकड़ा तूल, योगी मॉडल को देश में लागू करने की उठी मांग

,मेरठ. कश्मीर में सिख समुदाय की बेटी के साथ धर्मांतरण (Religious Conversion) के मामले को लेकर अब देशभर में उबाल देखने को मिल रहा है. जिसके बाद अब यूपी की तर्ज पर देश भर में धर्मांतरण कानून लागू करने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. आक्रोशित सिख समुदाय (Sikh Community) के लोगों ने धर्मांतरण मामले पर योगी मॉडल की जमकर तारीफ की और उसे पूरे देश में लागू करने की मांग उठाई. दरअसल, मेरठ में हिंदू संगठनों ने इकट्ठा होकर धर्मांतरण के खिलाफ जुलूस निकाला। मेरठ के कमिश्नरी पार्क चौराहे पर शहर के आधा दर्जन से ज्यादा हिंदू संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा.बता दें कि कश्मीर में सिख समुदाय की बेटी के साथ जबरन धर्मांतरण के मामले में पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. लोग धर्मांतरण कराने वालों की जमकर खिलाफत कर रहे हैं. साथ ही लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए भी लोग सख्त कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में यूपी में धर्मांतरण को लेकर हाल ही में कानून लागू किया गया है. लोगों ने इसी कानून का हवाला देते हुए कहा कि ऐसा ही कानून पूरे देश में लागू होना चाहिए.योगी मॉडल की तारीफ सिख समुदाय और हिंदू संगठन के लोगों ने मेरठ में योगी मॉडल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से सख्त कानून बनाया गया है, उसी तर्ज पर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सख्त कानून बनाया जाना चाहिए, ताकि धर्म के नाम पर पाखंड करने वाले लोगों को सबक सिखाया जा सके.ये हैं मामले दरअसल, लड़की द्वारा 22 जून को निकाहनामा और एफिडेविट बारामुला के जिला न्यायालय में दर्ज करवाए गए थे जिसमें वह 5 जून को शादी और धर्मातरण की बात कबूलती है. लेकिन उसके बाद सोशल मीडिया पर भी एक ऐसा ऑडियो वायरल होता हुआ नजर आ रहा है जिसमें लड़की पुलिस वालों को यह बता रही है कि उसकी शादी हो चुकी है. इस समय यह बता पाना बेहद ही मुश्किल है कि असल में कौन सी शादी सच है और कौन सी झूठी। बता दें कि निकाहनामे के अनुसार ज़ोया और शाहिद नाम के दो लोगों की शादी हुई है जिसमें दो गवाह भी हैं.

अन्य समाचार