अनन्या के रोल में नजर आएंगी मृणाल ठाकुर

फिल्म तूफ़ान के रिलीज़ का इंतजार ऑडियंस बेसब्री से कर रही है। कल फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ और ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ट्रेलर देखने के बाद लोगों का फिल्म के लिए उत्साह काफी बढ़ गया है। फिल्म 16 जुलाई को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी। फिल्म का ट्रेलर लांच काफी अच्छे तरीके से किया गया और यहाँ पर मृणाल ठाकुर ने की बात अपने रोल के बारे में और भी बहुत कुछ। इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनकर अपने उत्साह को ज़ाहिर करते हुए मृणाल ने कहा, "फिल्म तूफ़ान मेरे लिए एक सपना पूरा होने के जैसे है। मैं हमेशा से ही राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ काम करना चाहती थी। मुझे याद है भाग मिल्खा भाग फिल्म के दौरान मैंने उन्हें सोशल मीडिया पर मैसेज भी भेजा था। इस बड़ी फिल्म का हिस्सा बनकर मैं बहुत ब्लेस्ड फील करती हूँ। "अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

"मैं फिल्म में अनन्या के रोल में नजर आउंगी जो एक पैशनेट और खुले विचारो की लड़की है। हमे अपनी ज़िन्दगी में एक ऐसा शख्स चाहिए होता है जो हमें हमारे सपनो को पूरा करने के लिए मोटीवेट करता रहे। मैं अली की ज़िन्दगी में वह शख्स का रोल निभाती हूँ।"उन्होंने आगे कहा,"मुझे याद है अपनी ज़िन्दगी में किसी पॉइंट पर मैं बहुत कन्फ्यूज्ड थी मुझे समझ नहीं आ रहा था की आगे क्या करू ? ऐसे में मेरे पास मेरी माँ थी जो मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए मोटीवेट करते थी क्यूंकि उन्होंने मुझे लेकर कुछ अलग सोचा था। इस फिल्म में अपने किरदार को निभाते हुए मैंने हमेशा अपनी माँ को ध्यान में रखा। यह किरदार मेरे दोस्त, मेरे परिवार वालों, मेरे डायरेक्टर, मेरे को स्टार्स और मेरी टीम सबको मिलाकर बना है। मैं बहुत शुक्रगुजार हूँ मुझे अपने करियर के इस मुकाम पर यह फिल्म करने का मौका मिला। " और भी पड़ें: अनन्या पांडे ने अपनी पहल 'सो पॉजिटिव' के हिस्से के रूप में 'सोशल मीडिया फॉर सोशल गुड' कैंपेन किया शुरू!
इस फिल्म ने उनपर क्या असर छोड़ा, इसपर बात करते हुए मृणाल ने कहा,"फिल्म तूफ़ान ने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया है इस फिल्म के बाद, मैंने MMA की ट्रेनिंग लेने शुरू की तो लोग मुझसे पूछने लगे क्या तूफ़ान 2 भी आ रही है ? मैं सबको बोलती काश आ जाए। लेकिन मुझे एहसास हुआ आपकी ज़िन्दगी में एक स्पोर्ट सीखना कितना जरुरी है। वह आपको हर मायने में बेहतर बनाता है। "फिल्म तूफ़ान को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में फरहान एक नेशनल लेवल बॉक्सर के किरदार में नजर आएंगे। उनके साथ मृणाल और परेश रावल भी नजर आएंगे। फिल्म अमेज़न प्राइम पर 16 जुलाई को रिलीज़ होगी।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency news helpline feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor

अन्य समाचार