जब करण जौहर और अर्जुन कपूर पर जमकर बरसे थे आमिर खान, दोनों की लगाई थी क्लास

मुंबई. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), करण जौहर (Karan Johar) और रणवीर सिंह की एआईबी नॉकआउट को कई लोगों से काफी आलोचना मिली थी और इसमें बॉलीवुड फ्रैटर्निटी के लोग भी शामिल हैं. दरअसल, क्या आप जानते हैं कि आमिर खान (Aamir Khan) ने इसमें हिस्सा लेने के लिए करण और अर्जुन को डांट लगाई थी.हां, आपने उन्हें सही पढ़ा है! उसी के बारे में बात करते हुए 2015 में मुंबई में एक कार्यक्रम में आमिर ने कहा, 'मैं आपको हिंसा दिखाना पसंद नहीं करता. मुझे यकीन है कि बहुत सारे युवा लोग हैं जिन्होंने शो को पसंद किया है. मेरी राय है कि यह एक हिंसक शो था. करण और अर्जुन मेरे दोस्त हैं और मैंने उन्हें डांटा और कहा कि मैं इससे प्रभावित नहीं हूं. मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं, जो गालियों और खराब भाषा पर हंस सके, मुझे लगता है कि मैंने वह उम्र पार कर ली है. मैं 14 साल का नहीं हूं, जो गालियों पर हंसेगा, मैं प्रभावित नहीं हूं. मुझे व्यक्तिगत रूप से समस्या है कि उन्होंने क्या किया है, इसलिए मैंने शो नहीं देखा है. मुझे लगा कि यह मेरे प्रकार का शो नहीं है, इसलिए मैंने यह शो नहीं देखा.'आमिर ने विस्तार से बताते हुए कहा, 'मैंने अभी तक वह रोस्ट नहीं देखा है, लेकिन मैंने इसके बारे में बहुत कुछ सुना है और मैंने उसकी 2-3 क्लिप देखीं. मैं उससे बहुत प्रभावित हुआ और जो मैं सुन रहा था उससे मैं सबसे ज्यादा निराश हुआ. मैं पूरी तरह से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास करता हूं, कोई समस्या नहीं है, लेकिन हमें यह समझना होगा कि हम सभी की कुछ जिम्मेदारियां भी हैं. जब मैंने सुना कि मुझे क्या बताया जा रहा है तो मुझे लगा कि यह बहुत हिंसक घटना है. मुझे ऐसी चीजें पसंद नहीं हैं. हिंसा का अर्थ केवल शारीरिक ही नहीं, मौखिक भी हो सकता है. जब आप किसी का अपमान करते हैं, तो आप एक तरह से हिंसा ही करते हैं. जब आप किसी को गाली दे रहे हैं या अपमान कर रहे हैं, तो आप दुनिया को दिखा रहे हैं कि आप कितने हिंसक हैं.'वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर अगली बार 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देंगे, जिसमें उनके अपोजिट लीड रोल में करीना कपूर खान होंगी. फिल्म में उनकी '3 इडियट्स' की सह-कलाकार मोना सिंह भी होंगी. यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स ने एक्टिंग की थी.

अन्य समाचार