मदरसा कमेटी की साजिश के खिलाफ भड़के लोगों ने किया प्रदर्शन



संसू, जोकीहाट (अररिया): प्रखंड के मदरसा नंबर 46/52 अनवारूल उलूम बौरिया धोबनिया सिमरिया में नई कमेटी की साजिश के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया। कमेटी ने पांच शिक्षक अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर इंटरव्यू की खानापूर्ति कर दी है, जिसके विरोध में भड़के अभ्यर्थियों और ग्रामीणों ने मदरसा परिसर में हंगामा किया एवं मदरसा बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों में मुस्ताक आलम, जकीर, अहमदुल्ला, दानिश, अख्तर, तौहिद, साजिद, वहाब, मंसूर, एजाज, अबुनसर, मंजर आदि मौजूद थे। उन्होंने मीडिया को बताया कि हैरत की बात तो यह है कि पिदार नामक एक अखबार में दिए गए विज्ञापन के आधार पर 27 जून 21 को पांच पदों के लिए इच्छुक आवेदकों का इंटरव्यू मदरसा परिसर में होना था लेकिन इंटरव्यू नहीं हुआ और न ही नई कमेटी ने किसी आवेदक का आवेदन पूर्व में लिया। फिर भी आसपास के दर्जनों शिक्षित बेरोजगार युवक नौकरी का सपना साकार करने के ख्याल से इंटरव्यू स्थल पर पहुंचे लेकिन मदरसा में सन्नाटा छाया था। इस पर बहाली के लिए पहुंचे युवाओं ने अध्यक्ष और सचिव से बात की। सचिव ने साक्षात्कार की बात कैंसिल होने की बात कही लेकिन 29 जून को एक दैनिक अखबार में समाचार प्रकाशित हुआ कि प्रावि धोबनिया में निर्धारित तिथि को इंटरव्यू हो गया। लोग ताज्जुब में पड़ गए और इस फर्जीवाड़ा के खिलाफ आक्रोशित हो गए। आवेदकों ने प्रावि धोबनिया के प्रधानाध्यापक से पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें इंटरव्यू होने की कोई जानकारी नहीं है। इससे लोग भड़क गए और मदरसा परिसर में जमकर हंगामा किया। आवेदकों का आरोप था कि जिस तरह नई कमेटी ने फाइल पर इंटरव्यू दिखाकर अपने रिश्तेदारों और चहेतों को शिक्षक बनाना चाहते हैं वह बेरोजगार युवाओं के साथ नाइंसाफी है। इस नाइंसाफी के खिलाफ वे तबतक लड़ते रहेंगे जबतक कि नियमानुसार सही तरीके से इंटरव्यू नहीं हो जाता है। जरूरत पड़ी तो वे लोग सीएम नीतीश कुमार और डीएम प्रशांत कुमार तक पहुंचेंगे। लोगों ने मदरसा कमेटी के सदर सचिव के खिलाफ मनमानी का आरोप लगाया है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार