Gold Price Today: सोने के दाम में आई अच्‍छी बढ़त, चांदी भी हुई 1231 रुपये महंगी, फटाफट देखें लेटेस्‍ट रेट्स

नई दिल्ली. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में लौटी रौनक और रुपये में कमजोरी के कारण भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 1 जुलाई 2021 को सोने के भाव (Gold Price Today) में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price Today) में आज ताबड़तोड़ तेजी आई. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45,784 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 67,423 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गोल्‍ड के दाम में आज ठीकठाक तेजी दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमतों में खास बदलाव नहीं हुआ.सोने का नया भाव (Gold Price, 1 July 2021) - दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्‍पतिवार को सोने के भाव में 526 रुपये प्रति 10 ग्राम की शानदार तेजी दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 46,310 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमत आज बढ़कर 1,778 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. रुपया आज डॉलर के मुकाबले शुरुआत में 5 पैसे कमजोर होकर 74.37 के स्‍तर पर पहुंच गया. ं - अगर गुल्‍लक में पड़ा है ये खास 2 रुपये का सिक्‍का तो कमा सकते हैं ₹5 लाख, जानें बेचने की पूरी प्रक्रिया चांदी की नई कीमत (Silver Price, 1 July 2021) - चांदी की कीमत में भी आज तेजी का रुख रहा. दिल्‍ली सर्राफा बाजार में बृहस्‍पतिवार को चांदी के दाम 1,231 रुपये की जबरदस्‍त तेजी के साथ 68,654 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी के दाम में आज ज्‍यादा बदलाव नहीं हुआ और ये 26.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.ं - Toyota Land Cruiser एलसी-300 दुबई पुलिस में शामिल, जानें इस दमदार एसयूवी के स्‍पेसिफिकेशंस क्‍यों आई गोल्‍ड में तेजी - एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज (HDFC Securities) के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि न्‍यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्‍सचेंज कॉमेक्‍स में सोने के भाव में तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के कारण दिल्‍ली सर्राफा बाजार में गोल्‍ड के हाजिर भाव बढ़ गए.

अन्य समाचार