"आपकी डिग्री महज एक कागज का टुकड़ा है", IAS Officer के ट्वीट पर बवाल

नई दिल्ली. 95% मार्क्स लाओ नई साइकिल दिलावाएंगे, 80% मार्क्स आए तो फिर एक नया स्कूल बैग और अगर 50% पर रह गए न तो मैं कुछ नहीं दिलाने वाला या वाली. आपके यहां का तो पता नहीं मेरे घरवाले तो ऐसे ही करते थे, जब स्कूल में उन्हें हमें टॉप में देखना होता था. 90 के दशक के पैरेंट्स का फॉर्मूला ही यही था, जितने ज्यादा नंबर उतने बच्चे सफल. हालांकि वक्त के साथ इस सोच में भी बदलाव आया है अब कुछ लोग लाइफ में अपने मार्क्स यानी अंक को अहमियत देते हैं, वहीं कुछ लोग मानते हैं कि सफल होने के लिए वास्तविक जीवन के अनुभव अधिक महत्वपूर्ण हैं.क्या लाइफ में डिग्री या रिपोर्ट कार्ड का नंबर ही सबकुछ है ये सवाल हम इसीलिए पूछ रहे हैं क्योंकि एक आईएएस ऑफिसर ने एक इसी पर एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया बहस का कारण बन गया है. आईएएस ऑफिसर जितिन यादव ने एक ट्वीट में कहा कि शिक्षा व्यक्ति के व्यवहार, संघर्ष और अनुभवों में होती है. उन्होंने ट्वीट किया, "आपकी डिग्री महज एक कागज का टुकड़ा है. आपकी शिक्षा आपके व्यवहार, आपके संघर्षों और अनुभवों में दिखाई देती है."आईएएस अधिकारी जितिन यादव का ट्वीट वायरल हो गया है, जिसे 5,7000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. इसने शिक्षा पर एक बहस छेड़ दी है, क्योंकि कुछ नेटिज़न्स उनके विचारों से सहमत थे, जबकि अन्य ने अपनी असहमति शेयर की. var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()} Your degree is just a piece of paper. Your education is seen in your behaviour, along with your struggles and experiences. — Jitin Yadav, IAS (@Jitin_IAS) June 29, 2021 भारतीय शिक्षा सिर्फ याद्दाश्त की परीक्षा एक यूजर ने कहा, 'भारतीय शिक्षा सिर्फ याद्दाश्त की परीक्षा है. जरूरी नहीं कि अच्छा व्यवहार करें, जरूरी नहीं कि छात्र ने 90% अंक हासिल किए हों. जरूरी नहीं कि गलत व्यवहार किया जाए.

Your degree is just a piece of paper.

अन्य समाचार