UP News: सीएम योगी का मिशन रोजगार, 5,805 अभ्यर्थियों को देंगे सरकारी नौकरी का तोहफा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मिशन रोजगार (Mission Rojgar) के तहत सरकार ने कारागार और अग्निशमन विभाग में 5,805 से अधिक पदों पर चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इन दोनों ही महत्वपूर्ण विभागों में कई सालों बाद नई नियुक्तियां (UP Government Job) की जा रही है. शुक्रवार शाम 04 बजे कारागार विभाग में जेल वार्डन (महिला और पुरुष), घुड़सवार पुलिस और अग्निशमन विभाग में फायरमैन पदों पर चयनित अभ्यिर्थियों को सरकार नियुक्ति पत्र जारी करेगी. चयनित अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) संवाद भी करेंगे.योगी सरकार लगातार युवाओं को प्राथमिकता पर सर्वाधिक सरकारी नौकरियां और रोजगार दे रही है. इस कड़ी में सरकार ने कारागार विभाग में जेल वार्डन के 3012 पदों पर चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली है. जेल वार्डन पद पर 626 महिलाओं को नियुक्ति दी गई है. 102 घुड़सवार पुलिस और अग्निशमन विभाग में 2065 युवाओं को फायरमैन बनाया जा रहा है. इन सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुक्रवार शाम को उनके नियुक्ति पत्र सरकार की ओर से दिए जाएंगे.दिसंबर तक एक लाख युवाओं को सरकार देगी नौकरी उत्तर प्रदेश में बीते साढ़े चार सालों में निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया से 04 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गईं हैं. रोजगार देने के उद्देश्य से युवाओं के लिए मिशन रोजगार चलाया गया है. स्टार्ट अप इकाइयों से 05 लाख युवाओं और बड़ी औद्योगिक इकाइयों में 03 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है. सरकार का कहना है कि दिसम्बर माह तक 01 लाख और युवाओं को रोजगार देने की तैयारी की जा रही है. BJP में अंदरूनी लड़ाई, 2022 में जनता की सरकार बनने जा रही है: अखिलेश यादव UP Police Recruitment 2021: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से एएसआई और एसआई के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए 15 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1329 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी, जिनमें पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) के 317,पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर(क्लर्क) के 644 और पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ऑडिटर) के 358 पद शामिल है.

अन्य समाचार