स्नातक पार्ट वन में 37662 छात्र छात्राओं ने किया आवेदन

मुंगेर। कोरोना की वजह से कालेजों में शैक्षणिक गतिविधियां बंद है। हालांकि, नए सत्र में नामांकन के लिए आवेदन लिए जा रहे है। मुंगेर विवि की ओर से स्नातक पार्ट वन शैक्षणिक सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि 30 जून तक ही निर्धारित की गई थी। स्नातक पार्ट वन में 81 हजार सीटों के लिए 37662 महज आवेदन मिले हैं। जबकि वोकेशनल कोर्स के तीनों विषयों बीसीए, बीबीए एवं बायोटेक्नोलाजी के लिए निर्धारित 340 सीटों के विरुद्ध केवल 193 आवेदन प्राप्त हुए। स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए तीनों संकायों में सर्वाधिक आवेदन कला संकाय के विषयों के लिए प्राप्त हुए। इसके लिए कुल 33686 आवेदन प्राप्त हुआ। जबकि विज्ञान संकाय के विषयों के लिए कुल 3452 तथा वाणिज्य संकाय के लिए कुल 524 आवेदन प्राप्त हुआ है।


--------------- कई कालेजों में नए कोर्स की पढ़ाई
विश्वविद्यालय के कुल छह कालेजों में बीसीए तथा एक-एक कालेज में बीबीए व बायोटेक्नोलाजी की पढ़ाई को सेल्फ फाइनांस कोर्स के तहत शुरू किया गया है। जिसमें से बीसीए की पढ़ाई के लिए आरडी एंड डीजे कालेज में 80 सीट, बीआरएम कालेज में 30 सीट, आरएस कालेज तारापुर में 30 सीट, आरडी कालेज शेखपुरा में 60 सीट, एसकेआर कालेज बरबीघा में 30 सीट तथा एसके कालेज लोहंडा में 40 सीट स्वीकृत है। इस प्रकार बीसीए के लिए कुल 270 सीट स्वीकृत है। जिसमें से बीसीए के लिए कुल 130 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार बीबीए के लिए एकमात्र आरडी कालेज शेखपुरा में कुल 30 सीट स्वीकृत है। इसके लिए कुल 49 आवेदन प्राप्त हुआ है। जबकि एसके कालेज लोहंडा में बायोटेक्नोलाजी के लिए कुल 40 सीट स्वीकृत हैं। जिस पर नामांकन के लिए कुल 14 आवेदन प्राप्त हुआ है। ------------------ कोट
स्नातक पार्ट वन शैक्षणिक सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए कुल 37662 तथा वोकेशनल कोर्स के लिए 193 आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन के लिए तिथि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। सीबीएसई तथा अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए 20 फीसद सीट रखा गया है।
-प्रो. अनूप कुमार, डीएसडब्ल्यू, मुंगेर विश्वविद्यालय
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार