ग्रामीणों ने की हावड़ा-काठगोदाम ट्रेन के ठहराव की मांग

जमुई। सिमुलतला रेलवे स्टेशन से कोरोना काल में 03019-20 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हटा दिया गया था। इसके बाद से इस ट्रेन का ठहराव सिमुलतला में नहीं होने से रेल यात्री परेशान हैं। ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर रेल मंत्री, सांसद चिराग पासवान, पूर्व रेलवे कोलकाता महाप्रबंधक एवं आसनसोल मंडल प्रबंधक को पत्र भेजकर सिमुलतला स्टेशन पर ठहराव देने का अनुरोध किया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह ट्रेन सिमुलतला का इकलौती एक्सप्रेस ट्रेन है जो क्षेत्र वासियों के साथ सिमुलतला आने वाले पर्यटकों को जोड़ती है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सिमुलतला एक पर्यटक स्थल है। बड़ी संख्या में सैलानी यहां आते हैं। कोरोना संक्रमण काल में भी पर्यटक पहुंचते थे। यातायात का एकमात्र साधन ट्रेन होने के कारण सैलानियों का सिमुलतला आना अपेक्षानुरूप नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर कोलकाता से जुड़ने वाली एक-दो ट्रेनों का सिमुलतला में ठहराव हो जाता है तो रेलवे के साथ-साथ स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलता। इसके अलावा क्षेत्र के बहुसंख्य लोग कोलकाता में काम करते हैं। ट्रेन के नहीं रहने से दिहाड़ी मजदूरी करने वालों को कोलकाता आने व जाने में परेशानी होती है। जिससे कई मजदूरों का काम छूट गया। पूर्व पार्षद सह झाझा व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत यादव, बालदेव यादव, अताउल अंसारी, झाझा सरपंच संघ के अध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद, मंगू सिंह, अजीत सिंह, संतोष सिंह, प्रदीप सिंह, श्याम राम, प्रदीप राम, रूदल राम, बबलू मोदी, कारू बरनवाल, राजू यादव आदि कहते हैं कि हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस का ठहराव जल्द नहीं मिला तो संघर्ष किया जाएगा।

अजय भारती होंगे नए सीएस, मृत्युंजय को नप की कमान यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार