Stock Market Today: बाजार की फ्लैट शुरूआत! सेंसेक्स 52,360 और निफ्टी 15,691 पर खुला, इन शेयरों में है तेजी

नई दिल्ली. सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market Today 2 July 2021) की फ्लैट शुरूआत हुई. BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex)42.16 अंकों यानी 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 52,360.76 पर खुला. वहीं, NSE का इंडेक्स Nifty 11.85 अंक यानी 0.08 फीसदी की हल्की तेजी के साथ 15,691.85 पर खुला. हालांकि, मार्केट ओपन होने के कुछ देर बाद ही बाजार लाल निशान पर कारोबार करने लगा.इन शेयरों में है तेजी BSE पर शुरूआती कारोबार के समय, रिलायंस, M&M, ICICI बैंक, टाइटन, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, मारुति, बजाज फिनसर्व, अल्ट्रा टेक सीमेंट, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज आॅटो के शेयर में बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं, TCS, इंफोसिस, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, HDFC Bank, टेक महिन्द्रा, पावर ग्रिड, HDFC, भारती एयरटेल, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, कोटक बैंक, SBI, LT के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है.Top-5 गेनर्स और लूजर्स वाले शेयर NSE पर आज Top-5 गेनर्स में हीरो मोटो काॅर्प, ONGC, ADANI PORTS, M&M, RELIANCE के शेयर रहे. वहीं, लूजर्स में आज TECH महिन्द्रा, इंफोसिस, TCS, TATA STEEL, HINDALCO के शेयर रहे.NPA से निपटने में सक्षम हैं बैंक: RBI Bank शेयरों पर आज नजर रहेगी. RBI ने FINANCIAL STABILITY REPORT में कहा -अगले साल 11.22 फीसदी तक एनपीए बढ़ सकते हैं लेकिन बैंकों के पास पर्याप्त पूंजी है. NPA की चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम है.IT हार्डवेयर PLI में 14 कंपनियां चुनी गईं Electronics और IT मंत्रालय ने Production Linked Incentive स्कीम के तहत 14 कंपनियों पर मुहर लगाई है. 4 साल में 7325 करोड़ रुपए का Incentive मिलेगा.Dixon Tech के शेयर में Action दिख सकता है.क्रूड में उछाल, OPEC+ की बैठक आज कल की बजाय आज OPEC+ की बैठक होगी. उधर मीटिंग से पहले करीब 3 साल की ऊंचाई पर कच्चा तेल पहुंचा। 76 डॉलर के पास ब्रेंट का भाव पहुंचा है. तेल उत्पादक देश प्रोडक्शन बढ़ाने पर फैसला ले सकते हैं.

अन्य समाचार