दिलीप कुमार की हालत स्थिर: सांस लेने में तकलीफ के बाद करवाया गया था अस्पताल में भर्ती

विस्तार

जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार की हालत अब स्थिर है। 98 वर्षीय अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ के बाद हिंदुजा अस्पताल में मंगलवार को भर्ती कराया गया था। अभिनेता के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने बताया कि अब वह ठीक हैं। चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें अभी अस्पताल में ही रखा जाएगा, ताकि उम्र को देखते हुए उन्हें आवश्यक उपचार मुहैया कराया जा सके। परिवार को लगता है कि उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।'' उन्होंने कहा कि परिवार ने शुभचिंतकों का दुआओं के लिए शुक्रिया भी अदा किया है। पिछले महीने की शुरुआत में भी दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 'ट्रेजेडी किंग' कहलाने वाले दिलीप कुमार ने 1944 में 'ज्वार भाटा' फिल्म से अपने करियर शुरुआत की थी और अपने पांच दशक लंबे करियर में 'मुगल-ए-आजम', 'देवदास', 'नया दौर', 'राम और श्याम' जैसी हिट फिल्में दीं। वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म 'किला' में नजर आए थे। दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान में हुआ था और उनका पहला नाम यूसुफ खान था। बाद में उन्हें पर्दे पर दिलीप कुमार के नाम से शोहरत मिली। एक्टर ने अपना नाम एक प्रोड्यूसर के कहने पर बदला था, जिसके बाद उन्हें स्क्रीन पर दिलीप कुमार के नाम से लोग जानने लगे। दिलीप कुमार ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है और दर्शकों का मनोरंजन किया है। DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala

अन्य समाचार