Stock Market Updates: सेंसेक्स में 166 अंक की उछाल, 15700 के ऊपर बंद हुआ Nifty

मुंबई. बाजार की शुरुआत शुक्रवार को मजबूती के साथ हुई लेकिन दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 166.07 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 52,484.67 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 42.20 अंक यानी 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 15,722.20 के स्तर पर बंद हुआ है.दिग्गज शेयरों पर नजर डालें, तो डिविस लैब, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया और टाटा कंज्यूमर के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि ब्रिटानिया, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड और ग्रासिम के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो पीएसयू बैंक, मेटल, एफएमसीजी और ऑटो लाल निशान पर बंद हुए. वहीं फार्मा, आईटी, रियल्टी, मीडिया, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक और प्राइवेट बैंक हरे निशान पर.इससे पहले गुरुवार को कारोबार के अंत में सेसेंक्स 164.11 अंक यानी 0.31 फीसदी की टूटकर 52,318.60 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 41.50 अंक यानी 0.26 फीसदी गिरकर 15680.00 के स्तर पर बंद हुआ था.Zomato IPO: इसी महीने लॉन्च हो सकता है इश्यू फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का इश्यू इसी महीने जारी हो सकता है. कंपनी को उम्मीद है कि उसे 8.7 अरब डॉलर का वैल्यूएशन मिल सकता है. इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि कंपनी के इश्यू में ग्लोबल टेक स्पेशियलिस्ट फंड्स और EM फंड्स की बड़ी दिलचस्पी देखी जा रही है. कंपनी 8.7 अरब डॉलर की वैल्यूएशन की उम्मीद कर रही है. जोमैटो अपने आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रही है.

अन्य समाचार