उत्तराखंड पर बोले CM जयराम-राजनीतिक अस्थिरता नहीं, संवैधानिक संकट है

शिमला. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे पर हिमाचल के सीएम जय राम ठाकुर ने कहा है कि संवैधानिक व्यवस्था के चलते वहां इस तरह की परिस्थिती बनी है. उन्होंने कहा कि वहां किसी तरह की राजनीतिक अस्थितरता का प्रश्न नहीं है. भाजपा बहुमत में हैं और उत्तराखंड में मजबूत सरकार चल रही है. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री का 6 माह के भीतर विधानसभा का सदस्य होना अनिवार्य है और चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि वहां पर विधानसभा चुनावो के लिए कम समय बच गया है. ऐसे में उप चुनाव करवाना व्यवहारिक नहीं होगा. उत्तराखंड में सीएम पद को लेकर पूछे सवाल के जबाव में जय राम ठाकुर ने कहा कि पार्टी आलाकमान उचित निर्णय लेगा. कौन बनेगा सीएम? कौन उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री बनेगा इस पर कयासबाजी का दौर जारी है.राजनीतिक हलकों में कई लोगों के नाम की चर्चा है. हालांकि बीजेपी संगठन की ओर से अब तक किसी एक नाम या नामों के पैनल की जानकारी नहीं दी गई है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी संगठन कुछ नामों की सूची तैयार कर चुका है. इन नामों की जानकारी आलाकमान को भी दे दी गई है. आलाकमना से मुहर के बाद नाम का ऐलान किया जा सकता है. फिलहाल जो नाम इस रेस में शामिल है उनके बारे में जानते हैं. अनिल बलूनी, बिशन सिंह चुफाल सतपाल महाराज, धन सिंह रावत. यमकेश्वर से पहली बार की विधायक रितु खंडूरी, हरक सिंह रावत सीएम बनने की रेस में हैं.

अन्य समाचार