आमिर खान ने पहली पत्नी से भी शादी के 16 साल बाद लिया था तलाक, कहा था- कागज के टुकड़े से रिश्ते खत्म नहीं होते

मुंबई, 03 जुलाई: अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने तलाक ले लिया है। 3 जुलाई 2021 को दोनों ने एक साझा बयान जारी कर कहा कि हम अपनी 15 सालों की शादी को तोड़ रहे हैं और तलाक ले चुके हैं। हम अपने बेटे आजाद राव खान के लिए हमेशा माता-पिता के तौर पर रहेंगे। साझा बयान में कहा गया है कि इसे हमारी अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआती समझिएगा। आमिर खान ने कुछ ऐसी ही बात अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक लेने के कई सालों बाद कही थी। आमिर ने कहा था कि तलाक लेने से या कागज के टुकड़ों से रिश्ते खत्म नहीं हो जाते हैं। आमिर खान ने किरण राव से 28 दिसंबर 2005 में शादी करने से कुछ साल पहले 2002 में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ तलात लिया। आमिर और रीना दत्ता की शादी 16 सालों तक चली थी। हालांकि आमिर और रीना का तलाक एक कड़वा अलगाव नहीं था। रीना और आमिर के दो बच्चे हैं, बेटा जुनैद खान और बेटी- इरा खान। आइए जानें रीना और आमिर की लव स्टोरी से लेकर तलाक के बारे में?

आमिर खान और रीना दत्ता की लव स्टोरी काफी थी। दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी थे और अक्सर अपनी खिड़कियों से घंटों एक-दूसरे को देखते रहते थे। आमिर खान रीना की एख झलक देखने के लिए घंटो खिड़की के पास खड़े रहते थे। आमिर ने आखिरकार अपने प्यार के इजहार के बारे में बताने की हिम्मत जुटाई, लेकिन रीना ने आमिर को रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन आमिर ने हार नहीं मानी और रीना को मनाने में फिर से लग गए थे। आखिरकर रीना ने कबूल कर लिया कि वह भी आमिर को प्यार करती हैं।''
1999 में दिए अपने एक इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा था, ''मैंने अपनी खिड़की के सामने हद से ज्यादा वक्त गुजारे हैं। मैंने रीना को जब बताया कि मैं उससे प्यार करता हूं और मुझे उम्मीद थी कि वो भी मेरे बारे में ऐसा ही महसूस करती है लेकिन रीना ने मुझे रिजेक्ट कर दिया था। उसका ना सुनने के बाद मुझे ऐसा लगा मैं तबाह हो गया। लेकिन मैं उस तरह का आदमी नहीं हूं जो आसानी से हार मान लेता है। मैंने रीना को इम्प्रेस करने की कोशिश फिर से शुरू की। मैंने खिड़की के पास जाना छोड़ दिया। मेरा दिल टूट गया था और मैं उससे दूर रहने और खुद को कंट्रोल करने की कोशिश में लग गया। दो दिनों के बाद वह मुझसे मिली और उसने कहा कि वो भी मेरे बारे में फील करती है।''
आमिर खान ने अपने प्यार का इजहार करने के लिए रीना को एक बार एक खून से लव लेटर लिखा था। आमिर और रीना जब रिलेशनशिप में थे, तो आमिर ने सोचा कि खून से अपनी फीलिंग बताया अच्छा होगा। हालांकि रीना पर इसका असर उल्टा हो गया है। खून से लिखे लव लेटर को देख रीना गुस्सा हो गई थीं। रीना ने आमिर को ऐसी हरकत दोबारा ना करने की सलाह दी थी। हालांकि आमिर खान को भी बाद में एहसास हुआ कि यह अपने प्यार को साबित करने का सही तरीका नहीं था।
आमिर खान और किरण राव ने शादी के 15 साल बाद लिया तलाक, कहा- 'अंत नहीं, नई शुरुआत है...'
आमिर खान ने 18 अप्रैल 1986 को रीना दत्ता के साथ शादी की थी। शादी के 16 साल बाद 2002 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया था। आमिर और रीना की शादी से एक बेटा जुनैद खान और एक बेटी इरा खान हैं।
तलाक के बाद भी आमिर और रीना के बीच अच्छी दोस्ती है। रीना आज भी पानी फाउंडेशन में आमिर और किरण (दूसरी पत्नी) के साथ काम करती हैं। पानी फाउंडेशन में रीना सीओओ हैं। आमिर ने रीना के बारे में एक चीनी न्यूज चैनल से कहा था, ''वह एक बेहतरीन इंसान हैं। कभी-कभी कोई रिश्ता काम नहीं करता लेकिन मेरे मन में उसके लिए बहुत प्यार और सम्मान है। दरअसल, हम इस पानी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं। वह कंपनी की सीओओ हैं।"
तलाक के कुछ साल बाद रीना के साथ अपने रिश्ते पर आमिर खान ने कॉफी विद करण सीजन 6 में कहा, ''जब मैं और रीना अलग हुए तो, हमारी शादी को 16 साल हो गए थे। वो वक्त हम दोनों के लिए और हमारे परिवारों के लिए दर्दनाक था। हमने इससे निपटने की कोशिश की, हमने पूरी कोशिश की स्थिति बेहतर करने की। रीना और मैंने अलग होने के बाद भी क-दूसरे के लिए प्यार या सम्मान नहीं खोया।''
आमिर ने कहा था कि रीना से तलाक लेने के बाद उससे उबरने में दो साल का समय लगा। आमिर खान ने कहा था, ''भले ही मैंने और रीना ने तलाक ले लिया हो लेकिन हमारा रिश्ता खत्म नहीं हुआ। रीना हमेशा परिवार का हिस्सा रहेंगी। कानून हम हम अलग हो चुके हैं, लेकिन एक कागज का टुकड़ा हमारे बीच का रिश्ता और बॉन्ड खत्म नहीं कर सकता है।''
source: oneindia.com

अन्य समाचार