लीजेंड्री कोरियोग्राफर सरोज खान पर फिल्म बनाएंगे भूषण कुमार

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान की आज पुण्यतिथि ही। सरोज खान ने आज ही के दिन ठीक एक साल पहले 3 जुलाई 2020 को दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था, उनके निधन से इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ था और यह खबर सुनकर इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी। आज उनकी पुण्यतिथि है और इस मौके पर प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने अनाउंस किया कि वो सरोज खान पर फिल्म बनाने जा रहें हैं। हालांकि फिल्म से जुड़ी अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

और पड़ें :यामी गौतम को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भेजा समन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर लीजेंड्री कोरियोग्राफर सरोज खान के ऊपर बनने जा रहीं फिल्म की ऑफीशियल अनाउंसमेंट की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "यह ऑफिशियल है.....भूषण कुमार ने सरोज खान की Biopic बनाने की घोषणा की है...लीजेंड्री कोरियोग्राफर के बायोपिक के बारे में आगे की जानकारी की जल्द दी जाएगी।" बता दे सरोज खान एक बेहतरीन कोरियोग्राफर थी। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक से एक सुपरहिट गानों को कोरियोग्राफ किया था। सरोज खान का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा, और अब इस फिल्म के जरिये उनके फैंस को उनके बारे में और भी चीजें जानने को मिलेगी।पने 50 साल के करियर में सरोज खान ने करीब दो हजार गाने कोरियोग्राफ किए हैं, उन्होंने आखिरी बार साल 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म 'कलंक' के गाने 'तबाह हो गए...' में माधुरी दीक्षित को कोरियोग्राफ किया था।
Disclaimer: This post has been auto-published from an agency news helpline feed without any modifications to the text and has not been reviewed by an editor

अन्य समाचार