Indian Railways: रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, कानपुर सेंट्रल से काठगोदाम के लिए सप्ताह में चलेगी गरीब रथ

नई दिल्ली. रेलवे (Railways) की ओर से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल के बीच गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है. दोनों दिशाओं में चलने वाली इस ट्रेन की शुरुआत उत्तराखंड से 12 जुलाई को रवाना की जाने वाली ट्रेन से की जाएगी. ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 (COVID-19) के मानकों का पालन करना भी अनिवार्य होगा.पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक 05312 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को तथा 05311 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जायेगी. Indian Railways: हरियाणा से बिहार के लिये सप्ताह में दो दिन चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा टाइम टेबल 05312 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई, 2021 से अगले आदेष तक प्रत्येक सोमवार को काठगोदाम से 19.10 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 19.27 बजे, लालकुआं से 20.09 बजे, किच्छा से 20.33 बजे, बहेड़ी से 20.54 बजे, भोजीपुरा से 21.37 बजे, इज्जतनगर से 22.05 बजे, बरेली सिटी से 22.30 बजे, बरेली से 22.53 बजे, दूसरे दिन शाहजहाँपुर से 00.07 बजे तथा लखनऊ जं. से 03.05 बजे छूटकर कानपुर सेन्ट्रल 04.35 बजे पहुंचेगी.Indian Railways: जम्मूतवी-काठगोदाम के बीच पटरी पर दौड़ेगी गरीबरथ स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा टाइम टेबल वापसी यात्रा में 05311 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम गरीबरथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को कानपुर सेन्ट्रल से 06.10 बजे प्रस्थान कर लखनऊ जं. से 08.05 बजे, शाहजहाँपुर से 10.27 बजे, बरेली से 11.35 बजे, बरेली सिटी से 11.59 बजे, इज्जतनगर से 12.17 बजे, भोजीपुरा से 12.32 बजे, बहेड़ी से 12.55 बजे, किच्छा से 13.13 बजे, लालकुआं से 13.45 बजे तथा हल्द्वानी से 14.14 बजे छूटकर काठगोदाम 14.40 बजे पहुंचेगी.इस ट्रेन की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे.

अन्य समाचार