UP जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में BJP की जबरदस्त जीत पर CM योगी ने दी बधाई, कही यह बात...

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शनिवार को हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव (Uttar Pradesh Zila Panchayat Chairperson Election) में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में से 67 जिलों में बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्षों की जीत हुई है. वहीं, समाजवादी पार्टी को पांच, राष्ट्रीय लोक दल को एक और दो निर्दलीय जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर सके हैं. जबकि सिर्फ रायबरेली में ही जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी को मिली भारी कामयाबी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सभी विजयी जिला पंचायत अध्यक्षों को शुभकामनाए दी. उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की लोक कल्याणकारी नीतियों का प्रतिफल बताया.मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, 'उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी की लोक कल्याणकारी नीतियों का प्रतिफल है. यह उत्तर प्रदेश में स्थापित सुशासन के प्रतिजन विश्वास का प्रकटीकरण है. सभी प्रदेशवासियों का धन्यवाद एवं विजय की हार्दिक बधाई! त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए विजयी सभी प्रत्याशियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई. आप सबकी यह जीत भारत की पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी. आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.' बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत पर भड़की विपक्षी पार्टियां वहीं, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर बीजेपी को जिताने के लिये धन, बल और सत्ता का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में एसपी को मिली करारी शिकस्त से भड़के पार्टी के कद्दावर नेता और MLC उदयवीर सिंह ने योगी सरकर पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने लोकतंत्र को अपनी जेब में रख लिया है. उन्हें किसी को सुनना नहीं है. जो भी पत्रकार उनके खिलाफ बोलेगा, उसे जेल जाना पड़ेगा. आज ही अलीगढ में वोट पड़ रहा था, तो यहां के उम्मीदवार के कोल्ड स्टोरोज, भट्ठा और बिल्डिंग सीज की जा रही थी. उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन मतदान कराने के बजाय अधिकारियो के पास छापे मारने का समय था. इसका मतलब क्या लोग नहीं जानते? इतना भ्रष्टाचारी, गैर लोकतांत्रिक, तानाशाह कोई पार्टी नहीं है. यही है पार्टी विद डिफरेंस? इनसे सारे लोग कम है बेईमानी, भ्रष्टाचार और पक्षपात में...'कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने जिस तरह से शासन-प्रशासन, डीएम, एसपी, दारोगा, सिपाही और तहसीलदार का जिला पंचायत अध्यक्ष चुनने में दुरूपयोग किया है, यह न तो अब तक हुआ था, और न भविष्य में होगा. डीएम-एसपी के जरिये बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष तो अपने बना लिये हैं. लेकिन वो जनता या बीजेपी के प्रति जवाबदेह नहीं होंगे. वो सब डीएम-एसपी के यहां जाकर दरबारी करेंगे. आने वाले समय में जनता इन सभी बातों का उचित जवाब देगी. जनता के चुनाव में बीजेपी बुरी तरह से हारेगी.

अन्य समाचार