Bihar Board Admission 2021 : इंटर में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई तक बढ़ी, नौ स्टेप में करें अप्लाई

नई दिल्ली. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई तक बढ़ा दी है. इससे पहले बोर्ड ने आवेदन अंतिम तिथि तीन जुलाई तक बढ़ाई थी. इसके पहले आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून थी. बोर्ड ने दोबारा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला कोरोना महामारी और छात्रों के हितों का ध्यान रखते हुए लिया है. 11वीं में एडमिशन के इच्छुक छात्र ऑनलाइन फैसिलटेशन फॉर स्टूडेंट्स यानी ओएफएसएस बिहार की वेबसाइट ofssbihar.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड ने कहा है कि. 10वीं पास करने वाले बिहार बोर्ड के छात्र अभी से से आवेदन कर सकते हैं जबकि सीबीएसई और आईसीएसई 10वीं के छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद आवेदन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिहार बोर्ड छात्रों की मेरिट के आधार पर प्रथम चयन सूची जारी करेगा. बिहार बोर्ड ने पिछले साल यानी 2020 का जिलेवार कॉलेज और स्कूल का कटऑफ जारी कर दिया है. बोर्ड ने छात्रों से कहा है कि स्कूल और कॉलेज का चयन पिछले साल का कटऑफ देखकर करें. इससे कॉलेज और स्कूल का नाम देने में मदद मिलेगी.ऐसे करें नौ स्टेप में आवेदन - सबसे पहले ऑनलाइन फॉर्म के लिए ofssbihar.in वेबसाइट पर जाएं - अब ओएफएसएस पर आवेदन फॉर्म के बने बाक्स पर जाएं - यहां आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरें और मार्क्स व फोटो स्कैन करके अपलोड करें - इसके बाद पूरा पता और आरक्षण की श्रेणी का पूरा ब्योरा दर्ज करें - कम से कम दस और अधिक से अधिक 20 कॉलेज या स्कूल का विकल्प भरें -फॉर्म भरने के बाद प्रिव्यू करें. इसके बाद कंफर्म बटन क्लिक करें. कंफर्म बटन क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन होगा. -मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा. इसके बाद फॉर्म सबमिट करें -शुल्क जमा करें -ट्रांसजेक्शन आईडी मिल जाएगा

अन्य समाचार