बकरा व रतवा नदी के जल स्तर में वृद्धि जारी

संसू, पलासी (अररिया): पलासी प्रखंड क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से रुक - रुककर हो रही मूसलाधार बारिश से बकरा व रतवा नदी के जल स्तर में वृद्धि का सिलसिला शनिवार को भी जारी है। जिससे बकरा नदी का पानी प्रखंड के करीब एक दर्जन गांवों के निचले इलाकों में फैल गया है। साथ ही विभिन्न ग्रामीण सड़कों के आर पार पानी बहने से सड़क कई जगह कट गया है। वहीं बकरा नदी के किनारे बने तटबंध पर बन रहे पानी के दबाव से डेहटी बजगिरवा तटबंध पर कटाव का खतरा मंडराने लगा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बकरा नदी के जल स्तर में वृद्धि से नदी का पानी छपनियां, बच्चाखाड़ी, भट्टाबाड़ी, धर्मगंज, बेलगच्छी, बकैनियां पासवान टोला, कोढ़ैली पश्चिम पार, कोढ़ैली, मालद्वार, काचमोह, भंगोरा सहित अन्य गांवों के निचले इलाकों में फैल गया है। धर्मगंज से बरदाहा जाने वाली सड़क अस्पताल से दक्षिण सड़क कटने तथा धर्मगंज से भट्टाबाड़ी जाने वाली सड़क के कटने से आवाजाही प्रभावित हो रही है। वहीं धर्मगंज से पिपरा कोठी, भट्टाबाड़ी से छपनियां जाने वाली सड़क के भी आर पार पानी बहने से यातायात में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में स्थानीय पसस प्रतिनिधि विनोद ऋषिदेव, सरपंच प्रतिनिधि नारायण ठाकुर, ग्रामीण विश्वजीत शाही, मृत्युंजय शाही, राजकुमार यादव, मिथुन कुमार यादव आदि ने बताया कि धर्मगंज अस्पताल के समीप सड़क कटने से पलासी प्रखंड के कई गांवों के अलावे सिकटी प्रखंड के लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गयी है। हालांकि फिलहाल ग्रामीण बांस की चचरी बनाकर यातायात बहाली का प्रयास किया जा रहा है। उक्त सबों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क मरम्मती करवाने की मांग की है। वहीं दक्षिण डेहटी पंचायत के मुखिया मु. रागीब उर्फ बबलू, पूर्व उपप्रमुख मु. इम्तियाज आलम ने बताया कि बकरा नदी के जल स्तर में वृद्धि से नदी के किनारे बने ककोड़वा - बजगिरवा तटबंध पर पानी का दबाव बना है। जिससे तटबंध बजगिरवा के समीप रिसाव आरंभ हो गया है। यदि इस तटबंध को नहीं बचाया गया, तो कई पंचायतों को तबाह कर देगी? उन्होंने प्रशासन से इस दिशा में आवश्यक पहल की मांग की है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार