व्यापारियों से लूट मामले में नही हुई गिरफ्तारी

संसू, जोकीहाट, (अररिया): जोकीहाट थाना क्षेत्र के सिसौना कब्रिस्तान के निकट शुक्रवार की सुबह मवेशी व्यापारियों से दो लाख 36 हजार रुपये लूट मामले में दूसरे दिन भी जोकीहाट पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि पुलिस इस मामले में शामिल सभी बदमाशों के शिनाख्त का दावा कर रही है। जिस कार से बदमाश व्यापारियों को लूटने आए थे पुलिस उस कार के मालिक की खोजबीन में जुटी है। सूत्रों की मानें तो कार सिसौना गांव के ही किसी व्यक्ति का है। अबतक अपराधियों की धर पकड़ नही होने से गिरदा पंचायत के ललिया गांव के सभी व्यवसायियों के घर मायूसी छायी है। गौरतलब है कि रिजवान, उनके पिता आफाक, वसीक आदि सभी व्यापारी आटो से कुर्साकाटा प्रखंड के कुवाड़ी हटिया मवेशी खरीदने जा रहे थे। जैसे ही व्यापारी सिसौना कब्रिस्तान के निकट पहुंचे थे कि कार पर सवार अपराधियों ने चाकू से हमला कर दो लाख 36 हजार रुपये लूट लिए थे। कार फंस गयी थी जिसे जोकीहाट पुलिस बरामद कर थाना लाई है। कार मालिक का नाम बाजार में सभी जानते हैं लेकिन पुलिस फिलहाल कुछ बोलने से बच रही है। अपराधियों का कहीं ललिया कनेक्शन तो नहीं


शुक्रवार को चार बजे झमाझम बारिश के बीच अपराधियों को आखिर कैसे पता चला कि आटो सवार सभी व्यवसायी मोटी रकम लेकर मवेशी खरीदने कुवांड़ी बाजार जा रहे हैं। कहीं अपराधियों का ललिया गांव से तो ही कनेक्शन नही था। वहीं से अपराधियों को इनपुट तो नहीं मिल रहा था। आखिर इतनी सुबह व्यापारियों के जाने की सूचना अपराधियों तक कैसे पहुंची। पुलिस आटो चालक से भी गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस सभी बिदुओं पर जांच कर रही है। लेकिन जबतक अपराधी पुलिस गिरफ्त में नहीं आता है तबतक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। वहीं व्यापारियों ने जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस कप्तान हृदयकांत से की है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार