हरियाणा में बीजेपी, जेडीयू को झटका, अब आप के आदर्शों पर चलेंगे ये नेता, जानिए किस-किस ने छोड़ी पार्टी

नई दिल्ली. हरियाणा में बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) को झटका लगा है. बीजेपी के दो और जेडीयू के एक नेता आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए. उन्होंने आप के राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता की मौजूदगी में पार्टी के आदर्शों पर चलने की शपथ खाई. इस दौरान आप के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना भी मौजूद थे.बल्लभगढ़ में मीडिया की मौजूदगी के बीच एनआईटी मंडल अध्यक्ष सरदार मनीष भाटिया और पूर्वांचल सैल के जिला उपाध्यक्ष कौशल कुमार गुप्ता ने बीजेपी छोड़ी और आप में शामिल हुए. उनके अलावा जनता दल युनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष राजकुमार गौड़ ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. इस मौके पर आप के राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में आप का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. सत्तारुढ़ पार्टी सहित अनेक पार्टियों के लोग हमसे जुड़ रहे हैं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं.खोरी के सभी लोगों पुनर्वास देने की मांग डॉ. गुप्ता ने मुख्यमंत्री खट्टर को खोरी के सभी लोगों को पुनर्वास दिए जाने की भी मांग की. उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा केवल हरियाणा की नागरिकता वाले लोगों को ही पुनर्वास दिए जाने की घोषणा को भेदभावपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि सीएम को छोटी मानसिकता को परित्याग करते हुए सभी को पुनर्वास देना चाहिए. खोरी में सालों से रह रहे लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था करना हरियाणा सरकार की जिम्मेदारी है.महंगाई पर हल्ला बोल राज्यसभा सांसद डॉ. गुप्ता ने महंगाई पर भी हल्ला बोला. उन्होंने कहा कि आज महंगाई सिर चढक़र बोल रही है. दूध के दामों में वृद्धि, पैट्रोल-डीजल 100 रुपए के करीब, सरसों का तेल 200 रुपए हो गया है. ऐसे में लॉकडाउन की मार झेल रही जनता का जीना मुहाल हो गया है. लोग पहले से ही बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. ऊपर से महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है.लाठीचार्ज की निंदा सुशील गुप्ता ने खोरी के लोगों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि सरकार को लंबे समय से धरने पर बैठे किसानों की समस्याओं को हल करना चाहिए. केन्द्र को उनकी आवाज सुननी चाहिए. दमनकारी नीतियों से इसका समाधान होने वाला नहीं है. इससे पहले आम आदमी पार्टी की एक बैठक ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा एवं बल्लभगढ़ विधानसभा में आयोजित की गई. इसमें सभी कार्यकर्ताओं को पंचायत एवं जिला पार्षद के चुनावों की तैयारी के लिए कहा गया.उन्होंने कहा कि पार्टी के सिम्बल पर नगर निगम एवं स्थानीय निकायों के चुनाव लड़े जाएंगे. भाजपा सरकार में सैंकड़ों करोड़ों के घोटाले सामने आए हैं. सड़कों की हालत खराब है. शहर में जगह-जगह गड्ढे हैं. बरसात से निबटने की इनकी कोई तैयारी नहीं है. सरकार सभी मोर्चों पर फेल हो रही है. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा सामने आ चुका है. पहले अशोक तंवर को हटा दिया अब शैलजा के पीछे लगे हुए हैं.

अन्य समाचार