Delhi Unlock 6.0: दिल्‍ली में कल से मिल सकती हैं और रियायतें, सीएम केजरीवाल आज करेंगे ऐलान

नई दिल्ली. देश राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी संबंधी स्थिति में जबरदस्‍त सुधार के बीच दिल्ली सरकार 5 जुलाई से स्टेडियम और खेल परिसरों को खोलने समेत अन्य छूट प्रदान कर सकती है. जबकि सोमवार से मिली वाली छूट का ऐलान सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आज शाम तक कर सकते हैं. हालांकि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने अभी प्रतिबंधों में राहत या उसे आगे बढ़ाने के बारे में आदेश जारी नहीं किए हैं. दिल्‍ली में अनलॉक छठा चरण (Delhi Unlock 6) शुरू होगा.दिल्ली सरकार सूत्रों ने कहा कि सरकार स्टेडियम और खेल परिसरों को खोलने की अनुमति दे सकती है, लेकिन अभी दिल्ली मेट्रो समेत अन्य सार्वजनिक यातायात साधनों का परिचालन पूर्ण क्षमता के साथ होने की संभावना नहीं है क्योंकि ऐसे में भीड़भाड़ हो सकती है. दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक, अभी स्पा, सिनेमाघर और तरणतालों को खोले जाने की संभावना नहीं है. हालांकि सीएम केजरीवाल आज शाम क्‍या फैसला लेते हैं, यह देखने वाली बात होगी. बता दें कि दिल्‍ली में कोरोना महामारी रफ्तार धीमी होने के बाद अब तक अनलॉक के पांच चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जबकि अनलॉक के छठे चरण में स्टेडियम और खेल परिसरों को खोलने का फैसला किया जा सकता है. हालांकि इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है.देश की राजधानी में यहां अभी जारी हैं पाबंदिया >>स्पा, सिनेमा हॉल, थियेटर और एंटरटेनमेंट पार्क पर भी अभी पाबंदिया जारी हैं. >> सभी स्‍कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्‍थान बंद हैं. >>किसी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों की अनुमति नहीं है. >>इसके अलावा स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स और ऑडिटोरियम पूरी तरह से बंद हैं.

अन्य समाचार