टेनिस स्टार Novak Djokovic बने महिंद्रा की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के ब्रांड एंबेसडर, जानिए सबकुछ

नई दिल्ली. Mahindra & Mahindra ने अपने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Peugeot के लिए टेनिस चैंपियन Novak Djokovic को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इसकी जानकारी Autocar Professional ने ट्विट करके दी. आपको बता दें इस समय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की काफी डिमांड है. जिसके चलते सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कस्टमर को प्रभावित करने के लिए अपने ब्रांड के साथ सेलीब्रटी को जोड़ रहे हैं. उसी क्रम में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी टेनिस वर्ल्ड चैम्पियन Novak Djokovic को अपने ब्रांड Peugeot Motocycles के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है.Peugeot Motocycles - Peugeot मोटरसाइकिल ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर लॉन्च किए है. जिनमें कंपनी ने 50cc से 400cc तक का इंजन दिया है. वहीं पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ने के बाद लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को काफी पसंद कर रहे हैं.var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()} If anyone symbolises the speed and efficiency of electric power it&dhapos;s this Titan of Tennis... https://t.co/b6UgrTcbbr — anand mahindra (@anandmahindra) July 3, 2021 आनंद महिंद्रा ने किया रीट्विट - Autocar Professional के ट्विट को रीट्विट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, यदि कोई विद्युत शक्ति की गति और दक्षता का प्रतीक है तो वह टेनिस का यह टाइटन है... खुशखबरी: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं देना होगा टेस्ट, सरकार ने जुलाई से बदला नियम कौन है Novak Djokovic जिन्हें महिंद्रा ने बनाया ब्रांड एंबेसडर - नोवाक जोकोविच एक सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी हैं. उन्हें वर्तमान में एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स द्वारा विश्व नंबर 1 के रूप में स्थान दिया गया है. जोकोविच कुल 327 हफ्तों के रिकॉर्ड के लिए नंबर 1 रहे है.

If anyone symbolises the speed and efficiency of electric power it&dhapos;s this Titan of Tennis... https://t.co/b6UgrTcbbr

अन्य समाचार