'शादियां मूर्खता से होती हैं, तलाक को ज्यादा सेलिब्रेट करना चाहिए', आमिर की तलाक पर बोले राम गोपाल वर्मा

मुंबई, 04 जुलाई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और किरण राव के तलाक की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर दोनों ट्रोल हो रहे हैं। आमिर खान और किरण राव ने शादी के 15 सालों बाद एक-दूसरे से तलाक लिया है। आमिर और किरण को ट्रोल होता देख अब उनके सपोर्ट में डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (आरजीवी) आए हैं। राम गोपाल वर्मा ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर आमिर खान और किरण राव का बचाव किया है। राम गोपाल वर्मा ने कहा कि तलाक को शादी से ज्यादा सेलिब्रेट करना चाहिए। उन्होंने कहा क्योंकि शादियां अज्ञानता और मूर्खता से होती हैं और तलाक ज्ञान के बाद होता है।

राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर कहा, ''अगर आमिर खान और किरण राव को एक-दूसरे को तलाक देने में कोई समस्या नहीं है, तो F...आपको क्यों है? क्या पूरी दुनिया में किसी और के पास होना चाहिए? ट्रोलर्स इन्हे मूर्खतापूर्ण तरीके से पर्सनली बुरी तरीके से ट्रोल कर रहे हैं। जबकि आमिर और किरण प्रोफेशनल हैं।''
राम गोपाल वर्मा ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''आमिर खान और किरण राव ,मुझे पता है कि आप जहां भी होंगे, जो कुछ भी कर रहे हैं, आप एक-दूसरे के साथ अच्छा कर रहे होंगे। वहीं भविष्य में अपने निजी कारणों की वजह से एक-दूसरे के साथ खुश भी रहेंगे। जो स्पष्ट तौर पर सिर्फ आपको ही सबसे अच्छा पता होगा।''
आमिर खान और किरण राव ने शादी के 15 साल बाद लिया तलाक, कहा- 'अंत नहीं, नई शुरुआत है...'
रंगीला में आमिर खान के साथ काम कर चुके राम गोपाल वर्मा ने आमिर खान और किरण राव की बेहतर जीवन की कामना की है। उन्होंने कहा कि 'तलाक को शादी से ज्यादा सेलिब्रेट किया जाना चाहिए'।
रामगोपाल वर्मा ने कहा, मैं आप दोनों आमिर खान और किरण राव के लिए एक 'रंगीला' जिंदगी की कामना करता हूं, जिसमें पहले से ज्यादा अधिक खुशियां और रंग हो। मेरा मानना ​​है कि तलाक को शादी से सेलिब्रेट करना चाहिए, क्योंकि तलाक ज्ञान और बुद्धिमानी से लिया जाता है। वहीं शादियां अज्ञानता और मूर्खता से होती हैं।''
I wish u both #AmirKhan and #KiranRao a very RANGEELA life much more COLOURFUL than before ..I believe that a divorce should be celebrated more than a marriage because divorces happen out of knowledge and wisdom .and marriages happen out of ignorance and stupidity
source: oneindia.com

अन्य समाचार