कन्नड़ फिल्म निर्देशक Suryoday Perampalli के बेटे की सड़क हादसे में मौत, 20 साल की उम्र में गंवायी जान

बेंगलुरू: कन्नड़ और तुलू फिल्मों के निर्देशक सूर्योदय पेरंपल्ली (Suryoday Perampalli) के 20 साल के बेटे की सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार मयूर (Mayur) नाम के युवक की मौत शुक्रवार और शनिवार की रात को तेज बाइक चलाने के कारण हुई. उनकी मोटरबाइक एक वॉटर टैंक से टकरा गई थी. पुलिस ने अंदाजा लगाया है कि मयूर तेज रफ्तार में अपनी बाइक (Bike) चला रहे होंगे और सामने खड़े वॉटर टैंकर से वो अपनी बाइक को लड़ने से नहीं बचा पाए.मयूर 300 सीसी की बाइक चला रहे थे. बाइक की स्पीड बहुत ज्यादा थी. तेज रफ्तार में टैंकर से टकरा गए और वो भिड़ंत इतनी तेज हुई कि अस्पताल ले जाते वक्त ही उनकी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर सूर्योदय पेरंपल्ली के बेटे की मौत की खबर काफी वायरल हो रही है. आपको बता दें कि सूर्योदय पेरंपल्ली ने सुपरहिट तुलू फिल्म 'Deyi Baidethi-Gejjegiri Nandanodu' का निर्माण और निर्देशक किया था. ये फिल्म देई बेदेथी के जीवन पर आधारित थी. देई बेदेथी, कोटी और चेन्नाया की मां थीं जो तुलूनाडु के भाई थे. वो महान योद्धा थे जो करीब 500 साल पहले शहीद हुए थे. इस फिल्म को 3 राज्य पुरस्कार मिले थे.इस फिल्म की सफलता के बाद सूर्योदय पेरंपल्ली ने कन्नड़ फिल्म 'सॉल्ट' (Salt) का भी निर्देशक किया था. ये कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म इसी साल 2021 में रिलीज हुई थी. पिछले एक सालों में ये कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा तीसरा एक्सीडेंट. इससे पहले संचारी विजय की की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. यही नहीं, बीजेपी नेता और कन्नड़ एक्टर जग्गेश के बेटे यथिराज का भी एक्सीडेंट हुआ था मगर उनको ज्यादा चोट नहीं आई थी. अब 20 साल के मयूर की सड़क हादसे में मौत हो गई है.

अन्य समाचार