UP News: बाबा शिव की नगरी काशी में सांपों ने किया युद्ध नृत्य, Video देखकर हर कोई हैरान

वाराणसी. शिव नगरी काशी में नर सांपों (Snakes Fight) के बीच में युद्ध नृत्य देखने को मिला. ये युद्ध नृत्य बीएचयू प्रोफ़ेसर के घर के पास बने शिव मंदिर के पास देखने को मिला. जंतु वैज्ञानिक ने दोनों सर्पों को देखने के बाद इन्हें नर सांप बताया है. वाराणसी (Varanasi) में बीएचयू के प्रोफेसर और जंतु विज्ञानी प्रोफ़ेसर ज्ञानेश्वर चौबे के चौबेपुर स्थित घर पर नागों के बीच में ये शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला. दोनों खुद को ताकतवर साबित करने के लिए ये युद्ध नृत्य कर रहे थे.देहरादून स्थित वन्य जीव संस्थान के वैज्ञानिक डॉक्टर संदीप गुप्ता ने वीडियो को देखकर बताया कि रैट स्नेक या धामिन सांप है. दोनों के बीच में हो रहे इस शक्ति प्रदर्शन को उन्होंने युद्ध नृत्य यानी कॉम्बैट डांस बताया. प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने बताया की सुबह उनके घर में दोनों सांप इस तरह युद्ध नृत्य करते देखे गए विज्ञानी डॉ संदीप गुप्ता के मुताबिक नर सांप यह युद्ध तब करते हैं. जब उन्हें मादा सांप को रिझाना होता है. यानी के यह दोनों नर सांप मादा सांप के साथ अपनी जोड़ी बनाना चाहते हैं. इसके लिए दोनों में कौन सबसे ताकतवर है, ये साबित करने के लिए ये युद्ध नृत्य किया जाता है. शामली: आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के खेल में 3 BSA के खिलाफ निलंबन की संस्तुति, लेखाधिकारी की भूमिका संदिग्ध! बता दें कि पिछले साल भी नवंबर में इसी शिव मंदिर के पास कोबरा नर मादा सांप के बीच में रति क्रिया देखने को मिली थी. बीएचयू के प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे के चौबेपुर स्थित घर के पास शिव मंदिर है. जिस वक्त घर पर दोनों सांपों के बीच में यह युद्ध नृत्य चल रहा था, उसे देखने भीड़ जुड़ गई लेकिन भीड़ का कोई प्रभाव भी इन पर नहीं पड़ा. परिजनों ने वन विभाग से संपर्क किया लेकिन सपेरा ना होने की वन विभाग ने मजबूरी जताई. जंतु विज्ञानी का मानना है कि सामान्य तौर पर सांप मार्च में ही प्रजनन करते हैं और अगस्त तक अंडा देते हैं. हालांकि दोनों नर सांपों के आसपास कहीं भी मादा सांप दिखाई नहीं दी.

अन्य समाचार