IPO Update: जोरदार रिटर्न देने वाले इस साल के Top-10 IPO , जानिए क्या अब भी निवेश किया जा सकता है

मुंबई . यह साल आईपीओ मार्केट (IPO Market) के लिए काफी अच्छा चल रहा है. रिकॉर्ड संख्या में इस साल IPO आ रहे हैं. मार्च 2020 के बाद से कम से कम 40 आईपीओ लॉन्च हुए हैं. इन आईपीओ से लगभग 69,300 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. अगले 6 महीने में 12 बड़े आईपीओ आने तय है. साथ ही, कई कतार में खड़े हैं.पर्याप्त लिक्विडिटी (liquidity), secondary market में सकारात्मक गति और रिटेल इंवेस्टर्स की वजह से IPO में रुचि बनी रही है. इस साल लिस्ट हुए कुछ आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.Happiest Minds Technologies और Route Mobile टॉप परफॉर्मर इस लिस्ट में हम उन टॉप टेन आईपीओ के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने जोरदार रिटर्न दिया है. 11 शेयर पहले ही अपने इश्यू प्राइस से दोगुने से ज्यादा चढ़ चुके हैं. टॉप परफॉर्मर Happiest Minds Technologies और Route Mobile ने अपने इश्यू प्राइस से क्रमशः 586 प्रतिशत और 406 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है.कुल 40 में से केवल 4 आईपीओ ही घाटे में कुल 40 में से केवल 4 आईपीओ ही घाटे में रहे. Chittorgarh.com के अनुसार ये Brookfield India Real Estate Trust, Indian Railway Finance Corporation, Kalyan Jewellers India और Suryoday Small Finance Bank हैं.Happiest Minds Technologies 1 जुलाई, 2021 को इसके शेयर का भाव इसके इश्यू प्राइस 166 रुपये से 586 प्रतिशत बढ़कर 1,139.20 रुपये हो गया. यह 17 सितंबर 2020 को एक्सचेंजों पर 702 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ लिस्ट हुआ था. Route Mobile Ltd 1 जुलाई, 2021 को इसके शेयर का भाव इसके इश्यू प्राइस 350 रुपये से 406 प्रतिशत बढ़कर 1,771.50 रुपये हो गया. यह 21 सितंबर 2020 को एक्सचेंजों पर 600 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ लिस्ट हुआ था.Nureca Limited 1 जुलाई, 2021 को इसके शेयर का भाव इसके इश्यू प्राइस 400 रुपये से 299 प्रतिशत बढ़कर 1,597.80 रुपये हो गया. यह 25 फरवरी 2021 को एक्सचेंजों पर 100 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ लिस्ट हुआ था. Likhitha Infrastructure Ltd 1 जुलाई, 2021 को इसके शेयर का भाव इसके इश्यू प्राइस 120 रुपये से 238 प्रतिशत बढ़कर 406.00 रुपये हो गया. यह 15 अक्टूबर 2020 को एक्सचेंजों पर 61 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ लिस्ट हुआ था. Angel Broking Ltd 1 जुलाई, 2021 को इसके शेयर का भाव इसके इश्यू प्राइस 306 रुपये से 186 प्रतिशत बढ़कर 873.90 रुपये हो गया. यह 5 अक्टूबर 2020 को एक्सचेंजों पर 600 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ लिस्ट हुआ था. Rossari Biotech Ltd 1 जुलाई, 2021 को इसके शेयर का भाव इसके इश्यू प्राइस 425 रुपये से 181 प्रतिशत बढ़कर 1195.35 रुपये हो गया. यह 23 जुलाई 2020 को एक्सचेंजों पर 496 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ लिस्ट हुआ था. Burger King India Limited 1 जुलाई, 2021 को इसके शेयर का भाव इसके इश्यू प्राइस 60 रुपये से 165 प्रतिशत बढ़कर 159.05 रुपये हो गया. यह 14 दिसंबर 2020 को एक्सचेंजों पर 810 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ लिस्ट हुआ था. Computer Age Management Services Ltd 1 जुलाई, 2021 को इसके शेयर का भाव इसके इश्यू प्राइस 1230 रुपये से 126 प्रतिशत बढ़कर 2783.00 रुपये हो गया. यह 1 अक्टूबर 2020 को एक्सचेंजों पर 2244 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ लिस्ट हुआ था. Gland Pharma Limited 1 जुलाई, 2021 को इसके शेयर का भाव इसके इश्यू प्राइस 1500 रुपये से 124 प्रतिशत बढ़कर 3367.05 रुपये हो गया. यह 20 नवंबर 2020 को एक्सचेंजों पर 6,480 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ लिस्ट हुआ था. Easy Trip Planners Limited 1 जुलाई, 2021 को इसके शेयर का भाव इसके इश्यू प्राइस 187 रुपये से 109 प्रतिशत बढ़कर 390.65 रुपये हो गया. यह 19 मार्च 2021 को एक्सचेंजों पर 510 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ लिस्ट हुआ था. MTAR Technologies Limited 1 जुलाई, 2021 को इसके शेयर का भाव इसके इश्यू प्राइस 575 रुपये से 102 प्रतिशत बढ़कर 1163.65 रुपये हो गया. यह 15 मार्च 2021 को एक्सचेंजों पर 596 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ लिस्ट हुआ था.विशेषज्ञों अभी भी इन सारे स्टॉक को लेकर पॉजिटीव हैं. उनका कहना है कि इनमें से ज्यादा कंपनियों के फंडामेंटल मजबूत हैं. ग्रोथ की संभावना दिख रही है. साथ ही, कोरोना के बाद मार्केट सुधरेगा, जिसका सीधा फायदा इन कंपनियों को मिलेगा.

अन्य समाचार