टीनू आनंद बोले- 'सात हिंदुस्तानी' में अमिताभ बच्चन वाले रोले के लिए पहले मुझे कास्ट किया गया था

मुंबई. बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज जिस मुकाम पर हैं उसके लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है. उन्होंने अपने करियर में बहुत से उतार चढ़ाव देखे हैं. उन्होंने अपने करियर के हर दौर का साहस के साथ सामना किया है. यह बात सभी लोग जानते हैं कि अमिताभ ने फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में फेमस एक्टर और डायरेक्टर टीनू आनंद (Tinnu Anand) ने बताया कि, बिग बी से पहले 'सात हिंदुस्तानी' में अमिताभ बच्चन वाले रोले के लिए पहले मुझे कास्ट किया गया था.टीनू इस फिल्म में काम नहीं करना चाहते थे क्योंकि वे फिल्म का निर्देशन करना चाहते थे. दरअसल वे सत्यजीत को असिस्ट करने का अवसर नहीं गंवाना चाहते थे. इसके बाद उनके पास बतौर निर्देशक करियर था, हालांकि वे फिर एक्टिंग में वापस आ गए.इंटरव्यू के दौरान टीनू से पूछा गया कि 'सात हिंदुस्तानी' में उनका अमिताभ से क्या कनेक्शन है तो उन्होंने बताया कि, 'फिल्म में अमिताभ वाले रोल के लिए मुझे कास्ट किया गया था. मैंने केए अब्बास साहब को हां कह दिया था, जो हमारे के बहुत क्लोज थे. उसी दौरान सत्यजीत रे मेरे फादर को एक लेटर लिखा कि मैं जनवरी से उन्हें एक फिल्म में असिस्ट कर सकता हूं. यह लगभग वही समय था जब अब्बास साहब शूटिंग के लिए गोवा जाने की योजना बना रहे थे.'टीनू ने आगे कहा कि, 'मैं अब्बास साहब के पास गया और क्षमा मांगते हुए कहा कि, मुझे नहीं लगता कि मेरा चेहरा किसी एक्टर के लायक है. मैंने उनसे कहा कि यह रोल करने के बजाए मैं कलकत्ता जाना चाहता हूं, मुझे वहां असिस्टेंट डायरेक्टर की नौकरी मिल गई है. अब्बास साहब मान गए और कहा कि सत्यजीत रे के साथ काम करने का यह एक अच्छा मौका है. इसके बाद अमिताभ ने फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' साइन कर ली.'

अन्य समाचार