फिलीपींस: मिलिट्री के C-130 प्लेन क्रैश में अब तक 45 सैनिकों की मौत, 40 को बचाया गया

मनीला. फिलीपींस (Philippines) में मिलिट्री प्लेन क्रैश (Military Plane Crash) हादसे में मरने वालों की संख्या 45 हो गई है. 85 सैनिकों को ले जा रहा सी-130 प्लेन (C-130) रविवार को क्रैश हो गया था. इस प्लेन ने कागायन डी ओरो सिटी से उड़ान भरी थी. आर्मी चीफ जनरल सिरिलिटो सोबेजाना ने AFP को बताया कि सी-130 प्लेन में आग लग गई थी. हादसे में 40 सैनिकों को बचा लिया गया है. इनका इलाज चल रहा है.चीफ ऑफ स्टाफ जनरल सिरिलिटो सोबेजाना ने बताया कि विमान रविवार दोपहर को सुलु प्रांत में पर्वतीय कस्बे पाटीकुल के बांगकल गांव में उतरने से कुछ ही देर पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सोबेजाना ने बताया कि विमान दक्षिणी कागायन डी ओरो शहर से सैन्य बलों को ले जा रहा था. सरकारी बल सुलु के मुस्लिम बहुल प्रांत में अबु सय्याफ आतंकवादियों के खिलाफ दशकों से लड़ रहे हैं.न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, प्लेन में मौजूद ज्यादातर सैनिकों ने हाल ही में बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग ली थी. इन लोगों को आतंकी गतिविधियों के लिए मशहूर आइलैंड्स पर तैनात किया जाना था.जोलो आइलैंड दक्षिणी फिलीपींस में आता है. यहां अबु सैय्यफ नामक आतंकी संगठन एक्टिव है. फिलीपींस के इन आइलैंड्स पर मुस्लिम आबादी बहुसंख्यक है. यहां फिरौती के लिए किसी का अपहरण होना आम बात है, इसलिए हमेशा बड़ी तादाद में सैनिक तैनात रहते हैं.अमेरिका और फिलीपीन ने बमबारी, फिरौती के लिए अपहरण करने और सिर कलम करने के मामलों के कारण अबु सय्याफ को काली सूची में डाल दिया है. हालांकि अबु सय्याफ समूह सरकारी कार्रवाई के कारण पिछले कुछ साल में कमजोर हुआ है, लेकिन यह अब भी खतरा बना हुआ है.लॉकहीड सी-130 हरक्यूलिस फिलीपीन को सैन्य सहायता के रूप में इस साल सौंपे गए अमेरिकी वायु सेना के दो पूर्व विमानों में से एक था.

अन्य समाचार