फरहान अख्तर को ऑफर हुई थी 'रंग दे बसंती', राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने बताया क्यों ठुकराई फिल्म

मुंबई. एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra ) के साथ अब तक दो फिल्मों (भाग मिल्खा भाग, तूफान) में काम किया है. जिनमें से एक फिल्म हिट रहीं और दूसरी जल्द रिलीज होने वाली है. लेकिन क्या आप जानते हैं? इन दोनों के अलावा राकेश ने फरहान को एक तीसरी फिल्म भी ऑफर की थी, लेकिन एक्टर ने मना कर दिया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में राकेश ने कहा है कि फरहान को उनकी हिट फिल्म 'रंग दे बसंती' (Rang De Basanti) भी ऑफर हुई थी. पीटीआई से बात करते हुए राकेश ने कहा, 'फरहान उस समय वास्तव में खुश था क्योंकि उसने 'दिल चाहता है' फिल्म के डायरेक्शन को खत्म किया था और 'लक्ष्य' पर काम कर रहा था. मैंने उससे कहा कि मैं चाहता हूं कि वह मेरी फिल्म में एक्टिंग करे. उस समय उसे विश्वास नहीं हुआ क्योंकि वह डायरेक्शन में बिजी था. मैंने उन्हें 'रंग दे बसंती' में करण की भूमिका की पेशकश की थी, जो पूरी फिल्म में एकमात्र लेखक के कैरेक्टर पर बेस्ड था. फरहान यह सुनकर खुश हुआ था. मैं उसकी आंखों में चमक देख सकता था. उसने सोचा कि ये आदमी मुझे फिल्म में एक्टिंग करते हुए क्यों देखना चाहता है.'राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा कि फरहान को स्क्रिप्ट पसंद आई थी लेकिन उस समय वह खुद को एक्टिंग करते हुए नहीं देख रहे थे. फरहान ने अपनी डायरेक्ट की हुई फिल्में 'दिल चाहता है' और 'लक्ष्य' के लिए खूब वाहवाही बटोरी थी. रॉक ऑन के साथ उन्होंने 2008 में अपने अभिनय की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने राकेश के साथ आखिरकार ओलंपियन मिल्खा सिंह की बायोपिक भाग मिल्खा भाग में काम किया.फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने एक बार फिर निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ फिल्म 'तूफान' लेकर आ रहे हैं. खुद को बतौर एक्टर न देखने वाले फरहान राकेश की दूसरी फिल्म में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ. मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज के साथ लीड रोल में फरहान अख्तर के नेतृत्व में एक ऑल-स्टार कास्ट है. राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित, फिल्म का हाई-ऑक्टेन ट्रेलर हमें अज्जू भाई नामक एक स्थानीय गुंडे की उस लाइफ जर्नी के बारे में बताता है जिसमें एक गुंडा, अजीज अली नामक पेशेवर मुक्केबाज बन जाता है.

अन्य समाचार