Weather Update: दिल्ली को अभी 3 दिन और सहनी पड़ेगी गर्मी, 8 जुलाई को हो सकती है बारिश

नई दिल्ली. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में बारिश थमते ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह 10 बजते ही कड़ी धूप आसमान में खिल जा रही है. इससे लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि अभी बारिश (Rain) की कोई संभावना नहीं दिख रही है. अगले तीन दिन तक मौसम शुष्क रह सकता है. इससे तापमान में वृद्धि भी हो सकती है. लेकिन 8 जुलाई (8 July) को बारिश की संभावना बताई गई है. इससे लोगों को कुछ गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं, बारिश होने के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है.जानकारी के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक था. वहीं, कुछ जगहों पर तापमान 40 डिग्री को पार कर गया. आया नगर में 40.4 डिग्री, जाफरपुर में 40.1 डिग्री, नजफगढ़ में 40.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 26.2 डिग्री रहा. यह सामान्य से 2 डिग्री कम है. जबकि मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की उम्मीद है. समाचार एजेंसी एनएनआई से बातचीत करते हुए IMD के सीनियर साइटिस्ट आरके जेनमानी ने कहा, ' दिल्ली में भले ही थोड़ी बारिश हुई हो, लेकिन एक बार फिर से यहां तापमान में बढ़त दर्ज की जाएगी. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस थोड़ी दूर चली गई है. लिहाज़ा दिल्ली में 7 या 8 जुलाई से पहले मॉनसून नहीं पहुंचेगी.'बारिश का इंतज़ार बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों में शुक्रवार को थोड़ी बारिश हुई, जिससे लू की स्थिति से राहत मिली. मौसम विज्ञान कार्यालय ने कहा कि पालम में निगरानी स्टेशन में 26 मिलीमीटर (मिमी) बारिश, लोधी रोड में 2.5 मिमी और सफदरजंग में 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो 2012 के बाद जुलाई में दर्ज किया गया सर्वाधिक तापमान था.

अन्य समाचार