OMG: खाली पड़ा रहा रेस्टोरेंट, काम छोड़ कर भागे सारे कर्मचारी

परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाना या पास के ही किसी रेस्टोरेंट जा कर लंच करना किसे पसंद नहीं होता? अपने पार्टनर को डेट पर लेकर जाने के लिए लोग सबसे पहले खाने के लिए अच्छी जगह ही ढूंढते हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आप जिस रेस्त्रो जाने का प्लान बना रहे हैं, वहां पहुंचकर आपको कोई दिखे ही न? वहां न कोई खाने वाला और न ही कोई खिलाने वाला हो.दरअसल, टिकटोक (TikTok) पर बना एक वीडियो बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Social Media Platforms) पर भी वायरल (Viral) हो रहा है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) का है. इस वीडियो को बनाने वाले यूजर ने एक पेपर (Paper) दिखाया, जिस पर लिखा था कि सब छोड़ कर चले गए, रेस्टोरेंट (Restaurant) बंद है. इसके बाद कैमरा पैन (Camera Pan) किया जाता है और दिखाया जाता है कि न किचन में कोई है और न ही टेबल्स (Tables) पर कोई है. इस वीडियो को @zoey.isback नाम के यूजर ने बनाया है. यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन (Caption) लिखा कि यह आज हुआ और यह बहुत फनी (Funny) है. इसके साथ उन्होंने रोने और हंसने वाले इमोजी (Emoji) भी बनाया है.क्या है पूरा मामला? आपको बता दें कि यूजर ने कमेंट सेक्शन (Comment section) में रिप्लाई (Reply) देते हुए बताया कि एक साथ पूरी टीम ने ही काम छोड़ दिया. उनके मुताबिक सबने ऐसा वेतन को लेकर हुए विवाद के बाद किया. उन्होंने कहा कि सिर्फ वेतन ही वजह नहीं थी बल्कि यह जगह काम करने के लिहाज से भी बहुत बुरी है. आपको बता दें कि यूजर ने बताया "यह बहुत बुरी जॉब (Job) है लेकिन ज्यादातर युवा एक्सपीरियंस (Experience) लेने के लिए यहां से शुरुआत करते हैं जैसा कि मैंने भी किया"देखने वालों ने क्या कहा? जानकारी के मुताबिक उन्होंने इसके बाद एक और वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने अपने बॉस (Boss) की सच्चाई लोगों को बताई. इसके बाद कई लोगों ने यूजर के इन वीडियोज पर कमेंट किए. किसी ने कहा कि इससे पता चलता है कि यह जगह काम करने के हिसाब से कितनी खराब है. अच्छा हुआ सबने जॉब छोड़ दी. वहीं एक यूजर ने पूछा कि क्या टॉक्सिक वर्क प्लेस (Toxic work place) पर ऐसा करना ट्रेंड (Trend) नहीं बनना चाहिए? हालांकि, मैकडोनाल्ड ने इसके बाद क्या स्टेप (Step) लिया, यह साफ नहीं हो पाया है.

अन्य समाचार