Taapsee Pannu के बाद अब सोनम कपूर ने भी उठाया इंडस्ट्री में कम फीस का मुद्दा, अनिल कपूर की बेटी ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के बाद सोनम कपूर ने भी फिल्म इंडस्ट्री में फीस को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कलाकारों की फीस में होने वाले अंतर को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। सोनम कपूर जल्द फिल्म ब्लाइंड में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं। फिल्म ब्लाइंड पर बात करते हुए सोनम कपूर ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों के होने वाले फीस के अंतर को लेकर गुस्सा व्यक्त किया है।

सोनम कपूर ने सोमवार को अंग्रेजी वेबसाइट मिड डे से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर को लेकर लंबी बात की। सोनम कपूर ने कहा, 'यहां फीस का अंतर बेहूदा है। मैं इसके लिए खड़ी हो सकती हूं, लेकिन तब मुझे वह रोल नहीं मिलेंगे और मैं इसके साथ ठीक हूं। मैं इसके साथ मैनेज कर सकती हूं। मैंने पिछले दो या तीन वर्षों में महसूस किया है कि मुझे किसी को जज करने का कोई अधिकार नहीं है। मुझे विशेषाधिकार प्राप्त है, इसलिए मुश्किल विकल्प बनाना वास्तव में कठिन नहीं है।'
View this post on Instagram A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)
View this post on Instagram








View this post on Instagram
















A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)
सोनम कपूर ने इसके साथ ही अपनी आने वाली फिल्म ब्लाइंड को लेकर लंबी बात की। वहीं उनके अलावा तापसी पन्नू ने भी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की फीस को अंदर को लेकर बात की। अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार तापसी पन्नू का मानना है कि ज्यादा पैसे मांगने वाली अभिनेत्रियों को एक 'मुश्किल' के तौर पर देखा जाता है। जबकि, अगर कोई अभिनेता अपनी फीस बढ़ाता है तो इसे सफलता मानी जाता है।
तापसी पन्नू ने कहा, 'अगर कोई अभिनेत्री ज्यादा फीस मांगती है, तो उसे 'मुश्किल' और 'समस्याग्रस्त' बता दिया जाता है। वहीं अगर कोई अभिनेता ज्यादा फीस मांगता है, तो यह उसकी सफलता का प्रतीक कहा जाता है। अंतर यह है कि जिन अभिनेताओं ने मेरे साथ करियर की शुरुआत की है, वे मेरी तुलना में 3 से 5 गुना ज्यादा कमाते हैं। और जैसे-जैसे हम बड़े कलाकारों की कैटेगरी में जाते हैं, तो यह अंतर बढ़ता जाता है। वहीं दर्शक भी अभिनेत्रियों की फिल्मों को अभिनेताओं की फिल्मों की तरह सेलिब्रेट नहीं करते हैं। इसकी वजह से महिला केंद्रित फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कम ही हो पाता है।'
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'अब भी हम बजट के साथ संघर्ष करते हैं। मेकर्स भी यही कहते हैं कि महिला संचालित फिल्म है, इसलिए बजट कम है। यही वजह है कि अभिनेता की तुलना में अभिनेत्रियां को फीस बहुत कम दी जाती है। और इसके पीछे दर्शक एक बड़ा कारण हैं।' आपको बता दें कि इन दिनों तापसी पन्नू अपनी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।

अन्य समाचार