शिमला: IGMC में भर्ती वीरभद्र सिंह से मिलने पहुंचे JP नड्डा, पूर्व CM को बताया बोल्ड लीडर

शिमला. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) इन दिनों हिमाचल के दौरे पर हैं. अपने दौरे के दौरान जहां पहले दिन वे अपने घर बिलासपुर में रुके, वहीं दूसरे दिन कुल्लू जाने से पहले उन्होंने शिमला का रुख किया. सोमवार सुबह ही जेपी नड्डा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) के साथ सीधे प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC पहुंचे और यहां पहुंचकर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का हालचाल जाना. जेपी नड्डा ने भगवान से जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की.उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह का उपचार चल रहा है, ऐसे में उनके साथ बातचीत करना सही नहीं है. लेकिन डॉक्टरों की बातों का जबाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से वीरभद्र सिंह ने देश और प्रदेश की सेवा की है, वे उसी तरह से एक बार फिर से सेवा क.रें इसके लिए वे जल्द स्वास्थ्य लाभ और लंबी उम्र की कामना करते हैं.वीरभद्र सिंह बोल्ड लीडर, जल्द होंगे स्वस्थ नड्डा ने कहा कि वीरभद्र सिंह एक बोल्ड लीडर हैं जो हमेशा विपरीत परिस्थितियों का डटकर सामना करते हैं और मानवता की सेवा करने में हमेशा आगे रहते हैं. वे जल्द स्वस्थ होंगे, इसके लिए डॉक्टरों की टीम में निगरानी की जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री का हालचाल जानने के बाद जेपी नड्डा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ कुल्लू दौरे के लिए रवाना हो गए. जहां वे संगठन की होने वाली बैठक में भाग लेंगे. इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार सुबह ही हेलीकॉप्टर के माध्यम से बिलासपुर से शिमला पहुंचे. इसके बाद वह कुल्लू में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.आज कुल्लू में रुकेंगे नड्डा पांच जुलाई को कुल्लू के शास्त्रीनगर में रुकेंगे और 6 जुलाई को वह भुंतर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. सूत्रों की मानें तो सौदान सिंह और बीएल संतोष की तूफानी बैठकों के दौरान सामने आए विषयों पर नड्डा पार्टी के पदाधिकारियों से चर्चा कर सकते हैं.

अन्य समाचार