7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्‍छी खबर! केंद्र ने DA के साथ ये बड़ी मांगें भी कर दीं पूरी

नई दिल्‍ली. केंद्र ने सरकारी कर्मचारियों को राहत देने के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) के साथ ही कई सुविधाएं देने का ऐलान किया है. इनका सीधा फायदा 52 लाख कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को मिलेगा. वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में घोषणा की थी कि जुलाई 2021 से सातवें वित्त आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार डीए और डीआर केंद्रीय कर्मचारियों को मिलना शुरू हो जाएगा. अब केंद्रीय कर्मचारियों की मांगें उठाने वाले नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम ने दावा किया है कि सितंबर 2021 के वेतन में डीए और डीआर मिल जाएगा. हालांकि, सरकार के स्‍तर पर अब तक इसे लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. हाउस बिल्डिंग एडवांस को लेकर राहत केंद्रीय कर्मचारियों को राहत देने के लिए सरकार ने हाउस बिल्डिंग एडवांस को लेकर नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. केंद्र सरकार ने जुलाई 2020 में एचबीए ब्‍याज दर 7.9 फीसदी कर दी थी. ये दर 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी.यात्रा भत्ता को लेकर कर दिया बदलाव केंद्र सरकार की तरफ से सेवानिवृत्‍त कर्मचारी अब 180 दिन तक अपने यात्रा भत्‍ते (Travelling Allowance) का ब्‍योरा जमा करना होगा. पहले यह समयसीमा 60 दिन थी. यह नया नियम 15 जून 2021 से लागू हो गया है.पढें- अब सरकारी बीमा कंपनियों का भी होगा निजीकरण! केंद्र सरकार कर रही कानून में संशोधन की तैयारी कई माध्‍यमों से मिलेगी पेंशन स्लिप सेवानिृत्‍त कर्मचारियों को अब पेंशन स्लिप के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. पर्सनल डिपार्टमेंट ने पेंशन जारी करने वाले बैंकों को कहा है कि वे पेंशन स्लिप पेंशनर्स के मोबाइल नंबर पर एसएमएस (SMS) और ई-मेल (E-mail) के जरिये भेज सकते हैं. यही नहीं, अब उन्‍हें वॉट्सऐप पर भी पेंशन स्लिप मिलेगी. बैंक इसके लिए पेंशनर्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करेंगे. केंद्र के इस फैसले से 62 लाख केंद्रीय पेंशनरों को बड़ी राहत मिलेगी. नया नियम 1 जुलाई 2021 से लागू हो चुका है.पारिवारिक पेंशन के नए नियम पारिवारिक पेंशन के नए नियमों के अनुसार अब मृत्यु प्रमाणपत्र मिलते ही पेंशन सुविधा शुरू हो जाएगी. बाद की औपचारिकताएं बाद में पूरी की जा सकेंगी. सरकार ने इसके लिए काफी पुराने नियम में बदलाव कर दिया है.

अन्य समाचार