पूर्णिया में अहमद हसन दानिश की हिदी पुस्तक पग पग दीप जले का हुआ लोकार्पण

पूर्णिया। स्थानीय जिला स्कूल परिसर स्थित भारतीय स्काउट और गाइड के जिला प्रशिक्षण केंद्र में उर्दू रचनाकार प्रो. अहमद हसन दानिश हिदी पुस्तक का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रो. दानिश की हिदी कविता संग्रह पग पग दीप जले का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने-माने कवि और कथाकार प्रो. देव नारायण देव ने की। मंच संचालन साहित्यकार डॉ. केके चौधरी ने किया। अतिथियों का स्वागत सचिव डॉ. रामनरेश भक्त ने किया। प्रो. डा. निरुपमा राय और डा. उत्तिमा केसरी के साथ समाज सेवी नित्यानंद कुंवर भी मौजूद थे। प्रो. देवनारायण देव ने कहा कि वर्तमान समय में हर तरफ अंधेरा पसरा हुआ है। ऐसे में यह कृति उजाले की किरण बनकर सामने आई है। प्रो. अहमद हसन दानिश ने बताया कि वह वर्षों से एक हिदी कविता संग्रह लेकर आना चाहते थे। पच्चास वर्ष पहले अपनी वकालत के जमाने में जो रचना सतयुग के तीन प्राणी शीर्षक से लिखी थी। उसके अब अपनी हिदी कविता संग्रह को भी प्रकाशित करने का समय आ गया था। अवसर पर आकाशवाणी के अवकाश प्राप्त निदेशक विजय नंदन प्रसाद, कवित्री मंजुला उपाध्याय, कवि गोपाल चंद्र घोष मंगलम, शंकर पूर्वोत्तरी, अभय कुमार चांद, उर्दू के चर्चित रचनाकार प्रो. असगरराज फातमी, एहसान कासमी, अधिवक्ता किरण कुमारी, उमेश पंडित उत्पल, गोविन्द कुमार, प्रो. किशोर यादव, रंजीत तिवारी और दिवाकर कुमार आदि ने पुस्तक पर अपने विचार व्यक्त किए। यह कृति पग पग दीप जले प्रो. अहमद हसन दानिश की नौंवी प्रकाशित पुस्तक है। हिन्दी में कविता संग्रह की पहली पुस्तक है । धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक संजय कुमार सिंह ने किया।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार