मधेपुरा में बिगेस्ट हंट शो में कलाकारों ने मन मोहा

मधेपुरा। जिले में कला संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रांगण रंगमंच द्वारा आयोजित सुपरस्टार आनलाइन बिगेस्ट हंट शो में आरती आनंद की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ आरती आनंद ने भजन रे माझी खोल तरी पतवार से की। इसके बाद छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नयना मिला के.. एक प्यार का नगमा है, मौजो की रवानी है.. को लोगों ने खुब सराहना की। प्रांगण रंगमंच के फेसबुक पेज से लाइव हुई आरती आनंद के साथ तबला पर संगत आदित्य आनंद ने की।

आनलाइन दर्शकों ने आदित्य की कलाबाजी की भी खूब सराहना की। आरती आनंद ने हम तो हैं परदेश में देश में निकला होगा चांद, इस तरह मोहब्ब्त की शुरुआत की सहित कई गजलों की प्रस्तुति दी। दर्शकों ने कामेंट्स के माध्यम से आरती आनंद से फरमाइशी गीत की मांग की, जिसे उन्होंने सुनाया। आरती आनंद ने कहा कि प्रांगण रंगमंच द्वारा उन्हें लाइव कर उनके हौंसले को बढ़ाया है। वे संस्था की बेहतरी के लिए शुभकामना दी। प्रांगण रंगमंच के अध्यक्ष डा. संजय कुमार परमार, सचिव अमित आंनद ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में ऐसे कलाकार हैं जिन्हें उचित मंच नहीं मिलने के कारण उनकी प्रतिभा कुंठित हो जाती है। ऐसे कलाकारों के लिए प्रांगण रंगमंच बेहतर मंच और मार्गदर्शक का काम कर रही है। संस्था के संयुक्त सचिव आशीष सत्यार्थी और अक्षय कुमार ने कहा कि अगला कार्यक्रम शिवाली का ऑनलाइन लाइव होगा। संस्थापक सदस्य दिलखुश और बबलू कुमार ने कहा कि प्रांगण रंगमंच के इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए बड़ी संख्या में कलाकार संपर्क कर रहे हैं। शशिभूषण ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुरारी सिंह, विक्की विनायक, अभिषेक सोनी, शिवानी अग्रवाल, नीरज कुमार निर्जल, शिवांगी गुप्ता, अन्नू प्रिया, अभिषेक आचार्य, अभिषेक आनंद, बिनोद केशरी, संतोष राजा व अन्य का सक्रिय योगदान रहा।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार