स्टाक में मात्र 230 डोज शेष, अभियान पर लग सकता है ब्रेक

जमुई। जिले में एकबार फिर कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान पर ब्रेक लग सकता है। सोमवार की शाम तक स्टाक में मात्र 230 डोज शेष बचा है। सोमवार रात तक वैक्सीन की खेप जिले में नहीं पहुंची तो मंगलवार को अभियान बाधित हो जाएगी।

जिले के तीन प्रखंड अलीगंज, खैरा और सिकंदरा में सोमवार को भी टीकाकरण बाधित रहा। जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधन सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि सोमवार की शाम को मात्र 230 डोज स्टाक में उपलब्ध रह गया है। हर दिन लगभग आठ हजार, सात हजार डोज की खपत हो रही है। सोमवार शाम तक वैक्सीन के आवंटन के संदर्भ में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। लिहाजा, मंगलवार को वैक्सीनेशन अभियान प्रभावित होगा। हालांकि सदर अस्पताल में संचालित जिला टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण जारी रहेगा। यहां स्टाक उपलब्ध है। बताया कि जिले में संचालित 105 टीकाकरण केंद्रों पर अब तक दो लाख 66 हजार 887 को कोरोना रोधी टीका दिया गया है।

---------
सोमवार को 4020 ने लिया टीका
जिले में संचालित 105 टीकाकरण केंद्र पर सोमवार को 4020 ने कोरोना रोधी टीका लिया। इसमें 45 प्लस के 946 और 18 प्लस के 3074 लाभार्थी शामिल हैं। सदर और झाझा में सबसे अधिक लोगों को टीका दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बरहट प्रखंड में 45 प्लस के 71 तथा 18 प्लस के 178 लाभार्थी को टीका दिया गया। इसी क्रम में चकाई में 70 व 380, गिद्धौर में 133 व 327, जमुई में 370 व 1250, झाझा में 153 व 527, लक्ष्मीपुर में 108 व 282, सोनो में 10 व 10 तथा सदर अस्पताल में संचालित जिला टीकाकरण केंद्र पर 30 व 120 लाभार्थी को टीका दिया गया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार