लड़की के अपहरण मामले की दर्ज हुई प्राथमिकी, एक दर्जन नामजद

समस्तीपुर। विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के मामले को लेकर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज हुई है। अपहृता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गांव के हीं पंकज कुमार दास, विनोद दास, चंदन दास, विपीन दास, लालो दास, रूदल दास, विनोद दास, मनोज कुमार दास, विकास दास, रौशन कुमार दास, सोमन दास और सुबोध कुमार दास को नामजद किया गया है। कहा है कि वह अपने दरबाजे पर बैठा था, तभी पंकज कुमार दास उसके दरबाजे पर आया और उसकी पुत्री को चाची के बीमार पड़ने की बातें कही। उसकी पुत्री चाची के बुलावा वास्ते दरबाजे से उत्तर आरोपित पंकज दास के पीछे-पीछे चली। थोड़ा दूर जाने के बाद तीन बाइक पर सवार छह व्यक्ति ने उसकी पुत्री को जबरदस्ती बाइक पर बिठा कर भाग गया। बहुत देर तक जब उसकी पुत्री वापस नहीं आयी तो परिवार वालों ने खोजबीन का प्रयास किया। पता चला तो स्थानीय मुखिया को मामले से अवगत कराया। उनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि मामला सुलझा देंगे। इस वास्ते जब वह दुबारा मुखिया से मिलने निकला तो रास्ते में नामजद आरोपित के अलावा 30-40 अज्ञात ने अपने हाथ में लाठी-डंडा और पिस्तौल से लैश होकर उसे घेर लिया । मारने की नीयत से बेरहमी पूर्वक मारपीट की और जेब से एक हजार सात सौ नकद और कागजात छीन लिया। कहा है कि उसके पुत्र द्वारा आसाम से घर बनाने हेतु डेढ़ लाख रूपये लाया गया था। उसकी पत्नी के मरणोपरांत सारा रुपया और जेवर उसकी पुत्री के पास था। आरोपित मुकदमा नहीं करने की घमकी दे रहा है। उसने घटना में जख्मी याशीन और अफरोज का इलाज अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय में चलाये जाने की बातें कही है। थानाध्यक्ष चन्द्रकांत गौरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गयी है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार