सदर अस्पताल में प्रसूता की मौत बाद स्वजन ने किया हंगामा

सदर अस्पताल में इलारत प्रसूता की मौत बाद गुस्साए स्वजनों ने जमकर हंगामा मचाया। स्वजनों को रोकने के लिए गये गार्ड के साथ बदसलूकी की गई और उसके कपड़े फाड़ दिये गए। स्वजनों के आक्रोशित रूप को देखकर प्रसव वार्ड में डयूटी पर तैनात कर्मी भाग खड़े हुए। वहीं स्वजनों ने सदर अस्पताल कर्मी नकुल कुमार को प्रसूता की मौत का जिम्मेदार मानते हुए उसे सौंपे जाने की मांग करते रहे। हंगामे के कारण सदर अस्पताल के किसी भी पदाधिकारी ने स्वजनों के निकट जाकर उन्हें समझाने की चेष्टा तक नहीं की।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी और टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह आक्रोशित स्वजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। जानकारी के अनुसार मृतका निवासी आंचल देवी की शादी दो वर्ष पूर्व डुमरिया भट्ठा वार्ड नंबर 29 निवासी गौतम पासवान के साथ हुई थी। सोमवार को प्रसव पीड़ा के बाद स्वजनों ने उसे सुरक्षित प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांचोपरांत आपरेशन करने की बात कही। स्वजनों के द्वारा हामी भरने के बाद मंगलवार को शल्य चिकित्सा के उपरांत आंचल देवी ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। बुधवार शाम तक जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ थे। बुधवार दोपहर आंचल देवी को गहन निगरानी कक्ष से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। स्वजनों का आरोप है कि डयूटी पर तैनात कर्मी नकुल कुमार ने आंचल देवी का बेड बदल दिया और उसे कुछ दूर तक पैदल चला दिया। जिससे टांका फट गया। घटना के बाद प्रसूता का ब्लडप्रेशर हाई हो गया और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। प्रसूता की मौत के बाद स्वजनों ने जमकर बवाल काटा।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार