अंगद महतो हत्याकांड का नहीं खुला राज, पांच के खिलाफ केस

लखीसराय। गत बुधवार की रात मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खावा चंद्रटोला गांव में कपिलदेव महतो के पुत्र अंगद महतो की हत्या का राज अब तक नहीं खुला है। स्थानीय पुलिस अंधेरे में तीन चला रहा है। इस मामले में मृतक की पत्नी रंजू देवी के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ मेदनीचौकी थाना में केस दर्ज कराया है। उधर पुलिस एनएच 80 जाम मामले में भी केस दर्ज की है। दर्ज केस में रंजू देवी ने कहा है कि अंगद की हत्या उनके दोस्तों ने ही घर से बुलाकर कर दी है। बुधवार की रात मृतक के दोस्त नथुनी महतो के पुत्र हीरा महतो अंगद महतो को उसके घर से पार्टी के नाम पर बुलाकर ले गए थे। फिर हीरा के अलावे स्व. पारो महतो के पुत्र रुदल महतो, गारहो महतो के पुत्र बबलू महतो, नुनूलाल महतो के पुत्र अमीर महतो, डमरू महतो के पुत्र कुंदन महतो ने मिलकर हाथ पैर बांधकर गले में फंदा डालकर हत्या कर दी। रंजू देवी ने कहा कि उन्होंने घटना को देखा लेकिन उक्त लोग उन्हें भी मारने के लिए पकड़ना चाहा जिस कारण वह वहां से भाग निकली। इसके बाद अपराधियों ने शव को नदी में फेंक दिया। ज्ञात हो कि अंगद महतो की हत्या को लेकर स्वजनों नें गुरुवार को लगभग साढ़े तीन घंटे तक एनएच 80 को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया था। बाद में पुलिस ने बल प्रयोग करके सड़क जाम हटाया था।


------
सड़क जाम मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस अंगद महतो की हत्या के बाद किऊल नदी से शव मिलने पर स्वजनों ने सड़क को जाम कर दिया था। इसको लेकर मेदनीचौकी थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप के बयान पर सड़क जाम कर रहे मृतक के स्वजनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। केस में मृतक के भाई मनोज कुमार, दिनेश महतो, रामबरण महतो, चंद्रदेव महतो, किशोर महतो, केदार महतो को आरोपित किया गया है। साथ ही 50 अज्ञात के खिलाफ भी केस किया गया है। उक्त सभी पर सरकारी काम में बाधा डालने एवं एनएच जाम कर यातायात बाधित करने का आरोप लगाया गया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार