समग्र शिक्षा के बैंक खाते नहीं हुए बंद तो शिक्षा कार्यालय का ही बंद होगा खाता

समस्तीपुर। विभागीय आदेश के बावजूद समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित सभी खाते अभी तक बंद नहीं हुए हैं न हीं ब्याज सहित राशि राज्य कार्यालय को वापस की गई है। ऐसे में राज्य स्तर से जिला शिक्षा कार्यालय का बैंक खाता बंद करने की चेतावनी दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने संबंधित अधिकारियों व प्राचार्य को फटकार लगाई है। डीईओ ने कहा कि समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित बैंक खातों को 26 जून तक बंद करते हुए पूरी राशि 27 जून तक ब्याज सहित राज्य कार्यालय को वापस किया जाना है। इसके लिए अगले एक दिन में विभिन्न मदों में बची हुई राशि ब्याज सहित जिला कार्यालय के बैंक खाते में आरटीजीएस करें। ताकि समय पर राशि राज्य कार्यालय को आरटीजीएस किया जा सके। 6 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, प्रखंड संसाधन केंद्रों, संकुल संसाधन केंद्रों एवं विद्यालय से बैंक खाता बंद करने अथवा राशि वापसी की सूचना प्राप्त है। रिपोर्ट के अनुसार अभी भी काफी संख्या में विद्यालयों की सूचना अप्राप्त है। ज्ञात हो कि राज्य कार्यालय से निर्देश के आलोक में 30 जून तक सभी संस्थानों से खाता बंद करने के साथ राशि वापस करना था। समय पर राशि वापस नहीं होने की वजह से राज्य कार्यालय ने असंतोष जाहिर किया है। राज्य कार्यालय ने जिला स्तरीय कार्यालय के भी बैंक खाता बंद करने का निर्देश दिया है। यदि जिला कार्यालय का खाता बंद हो जाता है तो विद्यालय आदि की राशि वापस नहीं हो पाएगी। इसकी जिम्मेवारी विद्यालय प्रधान, समन्वयक, वार्डेन, संचालक, प्रखंड लेखापाल एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की होगी। नए सिरे से संचालित होंगे बैंक खाते एसएसए के सभी बैंक खाते नए सिरे से संचालित होंगे। साथ ही सभी योजनाओं की राशि भी फिर से नए सिरे से विभाग द्वारा जिला कार्यालय को आवंटित किया जाएगा। बैंक खाते में बची हुई राशि योजनावार, विभागवार और किस मद का यह स्पष्ट रूप स्पष्ट करना होगा। साथ ही यह भी अंकित करना होगा कि उक्त बैंक खाते में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एसएसए, और समग्र शिक्षा कार्यक्रम के किसी भी मद की राशि अब बची नहीं है। 22 जून को हुई थी वर्चुअल मीटिग :

सिघिया में भी दर्जनों गांवों में फैला बाढ का पानी यह भी पढ़ें
मालूम हो कि पिछले 22 जून को राज्य परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में वर्चुअल मीटिग हुई। जिसमें उक्त आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया था। ज्ञात हो कि बिहार शिक्षा परियोजना या राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परियोजना कार्यालय से निर्गत सिर्फ एसएसए, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, समग्र शिक्षा कार्यक्रम के मदों की राशियों की प्राप्त की गई है या बचा हुआ है, उन्हें बंद करते हुए खाते में उपलब्ध पूरी राशि ब्याज भेजा जाना था।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार