शिक्षा समिति सचिव के पति पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एचएम ने दिया आवेदन

समस्तीपुर। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकसूदपुर में विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के पति द्वारा भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से बिना परित्यक्ता प्रमाण-पत्र लिए पुराने शौचालय को तोड़ दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इतना हीं नही बिना विद्यालय शिक्षा समिति के निर्णय के नया शौचालय निर्माण करने की बात जांच के क्रम में सामने आयी है। जानकारी के अनुसार बिहार शिक्षा परियोजना के सहायक अभियंता विनीत कुमार ठाकुर तथा जेई सुनील कुमार सिन्हा ने 30 जून 2021 को उक्त विद्यालय का स्थलीय जांच किया था। स्थानीय मुखिया, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यगण तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में जांच करते हुए इसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपी थी। जिसमें बताया गया था कि पुराने शौचालय को शिक्षा समिति सचिव रेणू देवी के पति दीपक कुमार के द्वारा नियम को ताक पर रखकर तोड़ते हुए अपने स्तर से निर्णय लेकर नया शौचालय का निर्माण करा दिया गया। इस दौरान निर्माण कार्य को रोकने के लिए तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा प्रयास करने पर उनके द्वारा धमकाने की सूचना मुखिया, सरपंच को लिखित रूप से देने की बात सामने आयी। उस जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने 7 जुलाई को पत्रांक बीईपी/सिविल/49/2020-21/निम्न 803 के द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक को अग्रेतर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इसके आलोक में प्रभारी प्रधानाध्यापक फूल कुमार ने सचिव के पति पर शौचालय तोड़ने से एक लाख रुपए की क्षति होने की बात कहते हुए नाजायज लाभ की ²ष्टि से अपनी दबंगता दिखाकर विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है। को दिया है ।

सिघिया में भी दर्जनों गांवों में फैला बाढ का पानी यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार