113 पंचायत में शिक्षकों के 433 रिक्त पदों पर काउंसिलिग कल

जमुई। बिहार प्रारंभिक प्राथमिक शिक्षक छठे नियोजन के तहत जिले के 113 पंचायत नियोजन इकाई में शिक्षकों के 433 पदों के लिए सोमवार को काउंसिलिग ली जाएगी। इन नियोजन इकाई को दिव्यांगों के एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुए है। काउंसिलिग को लेकर तैयारी की जा रही है।

शिक्षा विभाग के अनुसार कक्षा एक से पांच तक के लिए शिक्षकों का नियोजन होना है। 12 जुलाई को शिक्षकों के 433 रिक्त पदों पर काउंसिलिग होगी। ऐसे जिले में विभिन्न नियोजन इकाई के तहत 1237 सामान्य व 315 उर्दू पद रिक्त है। सोमवार को ली जाने वाली काउंसिलिग में सबसे अधिक पद चकाई प्रखंड में रिक्त है। चकाई में 103 पद के लिए काउंसिलिग ली जाएगी। सबसे कम गिद्धौर प्रखंड में शिक्षकों के 18 पद पर काउंसिलिग होगी। इसी प्रकार लक्ष्मीपुर में 47, सदर में 41, सिकंदरा में 40, बरहट में 34, खैरा में 61, झाझा में 56 तथा अलीगंज में 28 रिक्त पद के लिए काउंसिलिग ली जाएगी। सिकंदरा प्रखंड में सिकंदरा पंचायत की काउंसिलिग को लेकर संशय है। सिकंदरा को नगर पंचायत को दर्जा मिलने से सिकदरा पंचायत की काउंसिलिग इस समय नहीं ली जाएगी। इधर सोनो में भी अनियमितता के आरोप में काउंसिलिग की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने काउंसिलिग के दौरान परिसर की लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। लिहाजा, नियोजन के खेल के महारथी की दाल इस बार नहीं गलने की उम्मीद है। हर अभ्यर्थी का नाम तीन बार पुकारा जाएगा। इस नाम पुकारे जाने की प्रक्रिया में भी झोल किया जाता है। परंतु इसबार वीडियोग्राफी की व्यवस्था से इस झोल पर भी अंकुश लग जाएगा।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार